×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

अखिलेश को रास न आया राहुल का मोदी को गले लगाना, किया ये ट्वीट

Charu Khare
Published on: 21 July 2018 6:25 PM IST
अखिलेश को रास न आया राहुल का मोदी को गले लगाना, किया ये ट्वीट
X

नई दिल्ली : लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी और पीएम मोदी का भाषण सोशल मीडिया की सुर्ख़ियों की वजह बना रहा। पहले राहुल का मोदी को गले लगाना और फिर उन्हें आँख मारने का वीडियो देखते ही देखते इन्टरनेट पर ट्रेंड करने लगा।

सोशल मीडिया पर आने के बाद लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट करना शुरू कर दिया लेकिन इन सबके बीच खामोश बैठे यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने इस पूरे मामले पर शनिवार को ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने उर्दू के प्रख्यात शायर बशीर बद्र का शेर ट्वीट किया और लिखा 'कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक से , ये नए मिज़ाज का शहर है ज़रा फ़ासले से मिला करो'।

हालांकि उन्होंने इस ट्वीट में शुक्रवार को लोकसभा में हुई घटना का कोई जिक्र नहीं किया, लेकिन माना जा रहा है कि उन्होंने यह ट्वीट राहुल के पीएम को गले लगाने पर ही किया है।



बता दें कि, ‘गांधी ने अपने 40 मिनट के जोशीले भाषण के अंत में कहा था, "मेरे दिल में आपके खिलाफ रत्ती भर नफरत और कठोर भावनाएं नहीं हैं। आप मुझसे नफरत करते हैं। आप मुझे पप्पू कह सकते हैं, आप मुझे गालियां दे सकते हैं। लेकिन मैं आपसे नफरत नहीं करता और न ही आपके प्रति गुस्सा दर्शाता हूं। मैं कांग्रेस हूं।"

वहीँ आज शाहजहांपुर में कल्याण रैली के दौरान पीएम ने विपक्ष पर हमला साधते हुए कहा, ‘संसद के अंदर घड़ियाली आंसू देखे हैं। देर तक चली बहस में एक-एक करके सारे झूठ धराशाई होते चले गए। राहुल पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा, ‘पप्पू, पप्पू ही रहेंगे। हम 2019 में भी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएंगे।

गौरतलब है कि लोकसभा में 12 घटे की लंबी और जोरदार बहस के बाद मोदी सरकार के खिलाफ लाया गया। अविश्वास प्रस्ताव शुक्रवार को असफल हो गया था।



\
Charu Khare

Charu Khare

Next Story