×

इस व्रत को करने से हर कष्ट का होता है अंत, जानिए और क्यों है खास आने वाला सप्ताह

suman
Published on: 18 Sept 2018 9:54 AM IST
इस व्रत को करने से हर कष्ट का होता है अंत, जानिए और क्यों है खास आने वाला सप्ताह
X

जयपुर: भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष, रविवार 23 सितंबर को अनन्त चतुर्दशी है। अनंत, जिसका न आदि का पता है और न ही अंत का अर्थात श्री हरि। इस व्रत में स्नानादि करने के पश्चात अक्षत, दूर्वा, शुद्ध रेशम या कपास के सूत से बने और हल्दी से रंगे हुई चौदह गांठ के अनंत को सामने रखकर हवन किया जाता है। फिर अनंतदेव का ध्यान करके इस शुद्ध अनंत, जिसकी पूजा की गई होती है, को पुरुष दाहिनी और स्त्री बायीं भुजा में बांधते हैं। इस व्रत में एक समय बिना नमक के भोजन किया जाता है। निराहार रहें तो और अच्छा है। इसी दिन प्रथम पूज्य गणेश जी की मूर्तियों का विसर्जन भी गणेश भक्तों द्वारा किया जाता है।

18सितंबर: सितारों की चाल का कैसा होगा प्रभाव आज के दिन, जानिए राशिफल

अनंत चतुर्दशी के महत्व को कहती एक कथा कौरवों के छल से जुए में राज्य हार बैठे युधिष्ठिर से संबंधित है। पांडवों के दुख दूर करने के लिए श्रीकृष्ण ने उन्हें अनंत चतुर्दशी का व्रत करने का सुझाव दिया। इससे पांडवों को हर हाल में राज्य वापस मिलेगा, इसका भी भरोसा दिया। युधिष्ठिर ने पूछा, ‘यह अनन्त कौन हैं?' तब श्री कृष्ण ने कहा कि वे श्री हरि के ही स्वरूप हैं। इस व्रत को विधि-विधान से करने से समस्त संकट समाप्त होंते हैं।

कहा जाता है कि वशिष्ठ गोत्री सुमंत नामक एक ब्राह्मण थे, जिनका विवाह महर्षि भृगु की कन्या दीक्षा से हुआ। इनकी पुत्री का नाम शीला था। दीक्षा के असमय निधन के बाद सुमंत ने कर्कशा से विवाह किया। शीला का विवाह कौडिन्यमुनि से हुआ। दहेज देने के नाम पर कर्कशा ने गुस्से में सब कुछ नष्ट कर डाला। बेटी और दामाद को भोजन से बचे कुछ पदार्थों को पाथेय के रूप में दिया। शीला अपने पति के साथ जब एक नदी पर पहुंची तो उसने कुछ महिलाओं को व्रत करते देखा। महिलाओं ने अनंत चतुर्दशी व्रत की महिमा बताते हुए उसे संपूर्ण विधि भी बताई। इस तरह शीला का भी कल्याण हुआ। इस दिन डोरा बांधते समय यह मंत्र पढ़ना चाहिए-

अनंत संसार महासमुद्रे मग्नान् समभ्युद्धर वासुदेव।

अनन्तरूपे, विनियोजितात्मा ह्यनंतरूपाय नमो नमस्ते॥

अर्थात हे वासुदेव! अनंत संसार रूपी महासमुद्र में मैं डूब रहा हूं, आप मेरा उद्धार करें, साथ ही अपने अनंतस्वरूप में मुझे भी आप विनियुक्त कर लें। हे अनंतस्वरूप! आपको मेरा बार-बार प्रणाम है। फिर नैवेद्य ग्रहण करना चाहिए। शीला ने भी यह व्रत किया और संपन्न हो गई, किंतु कौडिन्य मुनि ने गुस्से में एक दिन वह सूत्र तोड़ दिया। अनंत प्रभु के कोप से उन पर निर्धनता छा गई। प्रार्थना करने पर अनंत भगवान ने कौडिन्य मुनि को ज्ञान दिया। व्रत करने और अनंत भगवान से क्षमा मांगने पर कौडिन्य मुनि फिर से साधन संपन्न हो गए।

अनंत चतुर्दशी व्रत का पालन, ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करें....

कलश की स्थापना कि जाती है जिसमे कमल का फूल रखते हैं और कुषा का सूत्र अर्पित किया जाता है।

भगवान् एवं कलश को कुमकुम, हल्दी का तिलक लगाया जाता है। कुषा सूत्र को हल्दी से रंगा जाता है

अनंत देव का आवाहन कर दूप दीप एवं नैवेद्य का भोग लगाया जाता है।

इस तिथि को खीर पूरी का भोग लगाने कि परम्परा है।

उसके पश्चात् सभी के हाथों में रक्षा सूत्र को बांधा जाता है।

इसके बाद पितृपक्ष भी इसी सप्ताह से शुरू हो रहे है। इस सप्ताह के व्रत और त्योहार:

18 सितंबर (मंगलवार) भाद्रपद शुक्ल नवमी रात्रि 8.04 बजे तक। श्री चंद्र नवमी।

19 सितंबर (बुधवार)भाद्रपद शुक्ल दशमी रात्रि 10.40 बजे तक बाद एकादशी।

20 सितंबर (गुरुवार) भाद्रपद शुक्ल एकादशी रात्रि 1.17 बजे तक, उपरांत द्वादशी।

21 सितंबर (शुक्रवार) भाद्रपद शुक्ल द्वादशी रात्रि 3.41 बजे तक । वामन जयंती। मुहर्रम।

भाद्रपद माह मंगलवार के दिन, धन की कमी को दूर करेगा ये आसान सा उपाय

22 सितंबर (शनिवार) भाद्रपद शुक्ल त्रयोदशी, प्रात: सूर्योदय से पहले 5.44 बजे तक। पंचक प्रारंभ प्रात: 6.11 बजे से।

23 सितंबर (रविवार) भाद्रपद शुक्ल चतुर्दशी अहोरात्र (दिन-रात), अनंत चतुर्दशी व्रत।

24 सितंबर (सोमवार) भाद्रपद शुक्ल चतुर्दशी प्रात: 7.18 बजे तक, उपरांत पूर्णिमा। पितृ पक्ष प्रारंभ।



suman

suman

Next Story