×

आषाढ़ अमावस्या पर करें ये उपाय, नहीं तो करना पड़ेगा सालभर इंतजार

suman
Published on: 14 July 2018 8:14 AM IST
आषाढ़ अमावस्या पर करें ये उपाय, नहीं तो करना पड़ेगा सालभर इंतजार
X

जयपुर:आषाढ़ अमावस्या 13 जुलाई 2018 को बेहद खास संयोग सर्वार्थसिद्धि योग बन रहा है। 21 साल बाद अमावस्या के दिन ऐसा शुभ योग आया है। ज्योतिष के अनुसार इस दिन सूर्य और चंद्रमा एक ही राशि मिथुन में हैं।अमावस्या पर धन लाभ के लिए यह शुभ संयोग सर्वार्थसिद्धि योग होगा। जो 13 जुलाई को शाम 7 बजे तक रहेगा। ये सर्वार्थसिद्धि योग धन कमाने वालों के लिए बेहद खास है।

14 जुलाई:अमावस्या के दिन कैसा रहेगा आपका हाल, बताएगा राशिफलvurx

नौकरी व्यापार में तरक्की के लिए भी यह योग बेहद खास है। कठिन से कठिन कामों में भी सफलता मिलेगी। इस दिन गुरुजनों और बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलता है।उच्च शिक्षा, धन, भूमि, विदेश यात्रा का लाभ मिलता है। लेकिन शुरुआत सर्वार्थसिद्धि योग में ही करना पड़ेगा जो अगले दिन सूर्योदय तक चलेगा। इसलिए इस दिन कोई शुरुआत अवश्य करें। काम शुरू करने से पहले उपाय भी करना पड़ेगा।

अमावस्या की इस गुरु-पुष्य योग में पितरों से आशीर्वाद लें। उनकी द्वारा बताए सीख को अपनाएं। किसी गुरु या आचार्य से गुरुमंत्र लें। श्रद्धा अनुसार उन्हें दक्षिणा देकर उच्च शिक्षा का आशीर्वाद लें।इसके बाद अपनी उच्च शिक्षा की शुरुआत करें।सफलता अवश्य मिलेगी।

सुबह जल में हल्दी डालकर स्नान करें। रात 10 बजे के बाद उपाय करना है। सामान दिन में जुटा लें।एक केले के पत्ते पर केला, पीली चंदन और बेसन का लड्डू रखें।इसके बाद विष्णु मंत्र का जाप करें।मंत्र -"ॐ नमो भगवते वासुदेवाय"धन, जमीन और मकान पाने का सपना होगा पूरा गुरु ग्रह धन का कारक होता है। गुरु का पुनर्वसु नक्षत्र जमीन और मकान देता है।धन कमाने या मकान जमीन लेने का प्रयास सर्वार्थसिद्धि योग में शुरू करें।

उपाय पीले वस्त्र धारण करें। पान के पत्ते पर मीठा छुआरा, लौंग, छोटी इलाइची रखकर, सेवन करें, धन कमाने की किसी जुगाड़ की शुरुआत करें। जमीन या मकान के लिए कोई बातचीत शुरू करें, एडवांस देने का काम कर सकते हैं। विदेश जाकर पढ़ना चाहते हैं या नौकरी-व्यापार करना चाहते हैं। तो सर्वार्थसिद्धि योग में पासपोर्ट, वीसा के लिए आवेदन कर सकते हैं। ट्रैवल एजेंट से बात कर सकते हैं। विदेशों में उच्च शिक्षा हेतु एडमिशन दिलाने वाले या नौकरी दिलाने वाले एजेंसी से बात कर सकते हैं। आपको ये काम दाईं कलाई में पीला और काला धागा बाँध कर करना है। काम में सफलता मिलेगी।



suman

suman

Next Story