रहना है सेहतमंद व जीवन में चाहिए तरक्की का आनंद, तो रोजाना करें यह 7 उपाय

By
Published on: 22 Jun 2017 10:26 AM GMT
रहना है सेहतमंद व जीवन में चाहिए तरक्की का आनंद, तो रोजाना करें यह 7 उपाय
X

सहारनपुर: बदलते पर्यावरण और खानपान की वजह से आज ऐसा कोई ही व्यक्ति होगा, जिसके घर परिवार में कोई व्यक्ति बीमार न हो। किसी भी शहर के डाक्टर्स या नर्सिंग होम अथवा अस्पताल में चले जाए, तो आपको मरीजों की भीड़ ही नजर आएगी।

यहां हम आपको बता दें कि जीवन की भागदौड़ और पैसा कमाने की होड़ में हम अपनी भारतीय संस्कृति और रीति रिवाज भूलते जा रहे हैं, जिस कारण स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां भी बढ़ रही हैं।

सहारनपुर के ज्योतिषाचार्य पंडित अनिल शाह बताते हैं कि बदलती जीवनशैली में सुधार आज के समय में आवश्यक हो गया है। इसके अलावा कुछ ऐसे उपाय होते हैं, जिन्हें प्रतिदिन किया जाए तो सेहत अच्छी बनी रहती है। नीचे दिए गए सात उपाय यदि प्रतिदिन किया जाए तो आपकी सेहत सदैव अच्छी बनी रहेगी।

आगे की स्लाइड में जानिए बीमारी से बचने रहने के लिए क्या करें उपाय

- खोटा सिक्का नदी में बहाने से स्वास्थ्य बेहतर होता है।

- चटाई का प्रयोग सोने के लिए करने से आर्थिक स्थिति अच्छी रहती है।

- लाल रंग की बोतल में पानी भरकर धूप में रखें व उस पानी का सेवन करने से हेल्थ अच्छी रहती है।

- घर में हरे रंग के परदे लगाएं, इससे सेहत अच्छी रहेगी।

- गेहूं और गुड़ गाय को खिलाने से सेहत बढ़िया रहती है ।

- स्वास्थ्य बना रहे, इसके लिए गुरुवार को तेल न लगाएं।

- बेसन की मिठाई, बेसन की कोई तली खाने की चीज़, सोहन पापड़ी, बेसन का हलवा गरीबों में बाँटने से स्वास्थ्य अच्छा रहता है और बीमारी नहीं होती।

आगे की स्लाइड में जानिए स्वस्थ रहने के और भी वास्तु से जुड़े उपाय

black-pepper

ये उपाय भी जरुर करने चाहिए

- बड़े भाई के पैर छूकर आशीर्वाद लेने से नौकरी/बिज़नेस में तरक्की देगा।

- अच्छी आर्थिक स्थिति के लिए खाने से काली मिर्च का प्रयोग किसी न किसी रूप में अवश्य करें।

- घर पर पीले पुष्प लगाकर उनकी देखभाल करने से लव लाइफ अच्छी रहेगी।

-सफेद खरगोश को घर में रखें व उसको भोजन कराने से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

Next Story