TRENDING TAGS :
क्या आप भी डालते हैं पक्षियों को दाना तो जान लीजिए उसके नुकसान
जयपुर: वास्तु शास्त्र के अनुसार हम अपने घरों में सुख समृध्दि लाने के लिए कितने ही उपाए करते हैं लेकिन इसके अलावा सही पर कुछ न कुछ गलती तो करते हैं। कुछ ऐसी ही गलती जिसे अनजाने में कर बैठते हैं और फिर बाद में पछताना पड़ता है। शास्त्रों के अनुसार पक्षियों को दाना डालना काफी शुभ समझा जाता है और शायद अधिकतर लोग पक्षियों को दाना डालते हों तो यह खबर आपके लिए है ताकि दोबारा जो गलती कर रहे हैं वह न करें, घर में सुख समृध्दि का वास हो।
यह भी पढ़ें...इन 3 राशि की महिलाएं होती हैं शक्की मिजाज, जासूसी कर पति का करती हैं जीवन तबाह
जो लोग पक्षियों को दाना डालते हैं उन पर देवी लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है। अधिकतर लोग घर की छत या बालकनी में पक्षियों के लिए दाना डालते हैंए लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि दाना डालने से भी नुकसान हो सकता है। पक्षियों को दाना डालना शुभ होता है, लेकिन उस समय कुछ गलतियां हो जाने से व्यक्ति को नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें...जिन पुरुषों के सीने पर होते हैं बाल तो जानिए उनका स्वभाव
जब पक्षियों को दाना डालते हैं तो उनके साथ अन्य पक्षि भी दाना चुगने के लिए आ जाते होंगे। जैसे कबूतर, कबूतर भी दाना चुगने के लिए आए तो यह भी शुभ माना जाता है क्यों की कबूतरों को बुध ग्रह का माना जाता है क्योंकि वे शांति के प्रतीक हैं। वहीं कुछ लोग पक्षियों के लिए दाना छत पर डालते हैं। छत को राहू का प्रतीक माना जाता है। जब कबूतर दाना खाने छत पर आते हैं तो इस तरह बुध और राहू का मेल हो जाता है। इसके अलावा पक्षियों के आस-पास की जगह हमेशा साफ ही रखें। क्योंकि ऐसा न करने पर उस घर में रहने वाले लोगों पर राहु हावी हो जाता है और यह अशुभ होता है।