×

शहनाई की किन दिनों रहेगी गूंज, जानिए नए साल में विवाह के मुहूर्त के बारे में

suman
Published on: 3 Jan 2017 2:58 PM IST
शहनाई की किन दिनों रहेगी गूंज, जानिए नए साल में विवाह के मुहूर्त के बारे में
X

लखनऊ: ज्योतिषीय गणना के अनुसार कहा जा रहा है साल 2017 सबके लिए नई-नई खुशियां लेकर आ रहा है। साल 2017 शादियों के लिए तो एकदम परेफेक्ट है। इस साल शादी-ब्याह के लिए बहुत सारे मुहूर्त हैं। इस साल शादी के 56 मुहूर्त बताए जा रहे हैं। अधिक विवाह-शादियां मई-जून महीने में होंगी। इन दोनों माह में 12-12 मुहूर्त बताए गए हैं। पंडितों ने बताया कि शादियों के लिहाज से यह साल बहुत अच्छा है। मुहूर्त पर ध्यान करें तो जनवरी में 5, फरवरी में 8, मार्च में 2, अप्रैल में 6, मई व जून में 12-12, जुलाई में 3 तथा नवम्बर व दिसम्बर में 5-5 शुभ मुहूर्त हैं।

आगे पढ़ें...

जनवरी माह में लग्न का दिन है16, 17, 18, 22, 29

फरवरी माह में लग्न का दिन है 2, 5, 6, 15, 18, 19, 27, 28।

मार्च माह में लग्न का दिन है 4, 13 व अप्रैल-18, 19, 20, 21, 28, 29

मई माह में लग्न का दिन है 4, 6, 8, 9, 12, 16, 21, 22, 23, 26, 27, 31

जून माह में लग्न का दिन है 2, 3, 5, 6, 7, 8, 18, 19, 20, 27, 28, 30

जुलाई माह में लग्न का दिन है 1, 2, 3 व नवम्बर-23, 24, 28, 29, 30 व दिसम्बर-1, 3, 4, 10, 11

आगे पढ़ें...

4 जुलाई से 6 नवम्बर तक विवाह मुहूर्त नहीं

देवशयन एवं गुरु अस्त होने के कारण जुलाई से अक्टूबर तक 4 महीने शादियों पर ब्रेक रहेगा। पंचांग के अनुसार नए साल में 14 जनवरी तक और 14 मार्च से 14 अप्रैल तक मलमास में वैवाहिक कार्यक्रम नहीं हो सकेंगे। इसके बाद जुलाई से 31 अक्टूबर तक देवशयन रहेगा। इसी दौरान 11 अक्टूबर से 6 नवम्बर तक गुरु अस्त रहेगा। ऐसे में 4 जुलाई से 6 नवम्बर तक विवाह मुहूर्त नहीं रहेंगे। 14 दिसम्बर 2017 से 14 जनवरी 2018 तक मलमास रहेगा।



suman

suman

Next Story