×

पत्नी के मर्डर का आरोप, मां-बाप भी हत्यारे, कुछ ऐसी है SP का टिकट पाने वाले अमनमणि की हिस्ट्री

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद शिवपाल यादव ने सोमवार को यूपी विधानसभा चुनाव के ‌ल‌िए पूर्व घोष‌ित 17 ‌ट‌िकट बदलने के साथ ही 9 नए प्रत्याशी घोष‌ित क‌िए हैं। जिसमें मधुमिता मर्डर केस में आजीवन कारावास की सजा काट रहे यूपी के पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी के बेटे अमनमणि त्रिपाठी को भी महराजगंज के नौतनवा विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है। अमनमणि को भी उनकी पत्नी सारा की हत्या के आरोप में अरेस्ट किया गया है।

tiwarishalini
Published on: 3 Oct 2016 4:22 PM IST
पत्नी के मर्डर का आरोप, मां-बाप भी हत्यारे, कुछ ऐसी है SP का टिकट पाने वाले अमनमणि की हिस्ट्री
X

samajwadi party फाइल फोटो: अमनमणि त्रिपाठी (दाएं) की मृतक पत्नी सारा (बाएं)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद शिवपाल यादव ने सोमवार को यूपी विधानसभा चुनाव के ‌ल‌िए पूर्व घोष‌ित 17 ‌ट‌िकट बदलने के साथ ही 9 नए प्रत्याशी घोष‌ित क‌िए हैं। जिसमें मधुमिता मर्डर केस में आजीवन कारावास की सजा काट रहे यूपी के पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी के बेटे अमनमणि त्रिपाठी को भी महराजगंज के नौतनवा विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है। अमनमणि को भी उनकी पत्नी सारा की हत्या के आरोप में अरेस्ट किया गया है।

कौन हैं अमरमणि त्रिपाठी ?

-अमरमणि त्रिपाठी यूपी की सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री और तीन बार एमएलए रह चुके हैं।

-अमरमणि और उनकी पत्नी मधुमणि साल 2003 में हुई मधुमिता शुक्ला की हत्या की दोषी हैं।

-सीबीआई जांच के बाद अमरमणि को अरेस्ट किया गया था।

-जबकि साजिश रचने के आरोप में फरार उसकी पत्नी मधुमणि ने कोर्ट में सरेंडर किया था।

क्या था मामला ?

-मधुमिता शुक्ला (24) की 9 मई 2003 को दो बंदूकधारियों ने लखनऊ स्थित पेपरमिल कॉलोनी में उनके आवास पर गोली मारकर हत्या कर दी थी।

-मधुमिता शुक्ला की हत्या के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि वह प्रेग्नेंट थीं।

-कोर्ट के आदेश के बाद डीएनए टेस्ट से बच्चे के अमरमणि त्रिपाठी के होने की पुष्टि हुई थी।

-अमरमणि को साल 2007 में इस मामले में दोषी पाने के बाद कोर्ट ने उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।

यह भी पढ़ें ... सारा मर्डर के आरोपी को दिया शिवपाल ने टिकट, अखिलेश के 17 सीटों पर काटे टिकट

बेटे पर भी है पत्नी की हत्या आरोप

-9 जुलाई 2015 को अमरमणि का बेटा अमनमणि स्विफ्ट कार में अपनी पत्नी सारा के साथ लखनऊ से दिल्ली जा रहा था।

-दोपहर करीब दो बजे उसकी गाड़ी का एक्सीडेंट फिरोजाबाद के सिरसागंज में हुआ।

-बताया जाता है कि कार तेज रफ्तार में थी और ओवरटेक करने के दौरान डिवाइडर से टकरा गई।

-दोनों ने सीट बेल्ट नहीं बांधी थी।

-अचानक ब्रेक लगने की वजह से सारा उछलकर सामने के शीशे से टकरा गई।

-सारा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अमनमणि को खरोंच तक नहीं आई थी।

यह भी पढ़ें ... मकान से अमरमणि का कब्जा खत्म, 20 साल बाद मकान मालिक को मिली खुशी

सारा की मां ने इस हादसे को बताया हत्या

-सारा की मां सीमा सिंह का कहना था कि वह एक्सीडेंट नहीं बल्कि थी।

-गौरतलब है कि अमनमणि ने अपने घरवालों की मर्जी के खिलाफ जुलाई 2013 में सारा से आर्यसमाज मंदिर में शादी की थी।

-इसके अलावा अमनमणि पर यह भी आरोप है कि 07 अगस्त 2014 को उसने गोरखपुर के रहने वाले ठेकेदार ऋषि पांडेय को अगवाकर पीटा और एक लाख रुपए की रंगदारी मांगी।

यह भी पढ़ें ... अमनमणि ने शिकायतकर्ता को दी जान से मारने की धमकी, कोर्ट ने किया तलब

बहुत सी लड़कियों के साथ थे संबंध

-सारा के परिजनों के मुताबिक, सारा को शादी के कुछ दिनों बाद ही पता लग गया था कि अमनमणि के कुछ और लड़कियों से भी रिश्ते हैं।

-इसके बाद दोनों के बीच टेंशन हो गया था। अमन सारा के साथ मारपीट करने लगा था।

2012 में भी इसी सीट से मिला था टिकट

-समाजवादी पार्टी ने 2012 के विधान सभा चुनाव में भी अमनमणि त्रिपाठी को नौतनवा से विधान सभा का टिकट दिया था।

-अमरमणि ने बेटे के समर्थन में जेल से वीडियो संदेश भी भिजवाया था लेकिन अमनमणि कांग्रेस के प्रत्याशी कौशल किशोर से हार गए थे।

सारा की मां भी थी कभी समाजवादी

-वहीं अमनमणि की पत्नी सारा की मां सीमा सिंह पहले समाजवादी पार्टी में थीं।

-बाद में उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन कर ली।

आगे की स्लाइड में देखिए फोटोज

amarmani-tripathi अमरमणि त्रिपाठी (बाएं), अमनमणि त्रिपाठी (दाएं )

samajwadi-party-01 अमनमणि त्रिपाठी (लाल घेरे में)

amanmani-tripathi-01 पत्नी सारा संग अमनमणि त्रिपाठी

sara-mother-seema बेटी सारा के शव के पास शोकाकुल मां सीमा सिंह

यह भी पढ़ें ... VIDEO: गरीब बच्चों के खाना मांगने पर MLA के गुर्गों ने मारी ‘समाजवादी लात’



tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story