×

अगर चाहते हैं जीवन में समृद्धि तो घर के इस कोने में ना रखें हनुमान जी

Newstrack
Published on: 31 May 2016 12:56 PM IST
अगर चाहते हैं जीवन में समृद्धि तो घर के इस कोने में ना रखें हनुमान जी
X

लखनऊ: घर को साफ सुथरा रखने के साथ घर की सुंदरता को बढ़ाने के लिए घर में पेंटिग, नक्काशी और कई चीजों का इस्तेमाल किया जाता है। पुराने समय से ही भगवान के चित्रों को घर पर लगाया जाता रहा है, जो कई तरह के वास्तु दोषों को खत्म करती है। घर में देवी-देवताओं की मूर्तियां और चित्र बहुत चमत्कारी प्रभाव देते हैं। इसलिए शास्त्रों में इनके स्थानों के बारे में कई नियम भी बताए गए हैं जो हर किसी को पता भी नहीं होते हैं।

वास्तुशास्त्र के अनुसार यदि घर में किसी भी देवी-देवताओं के चित्र लगे हों तो घर में कई तरह की परेशानियां दूर हो जाती हैं। और घर में सुख-शांति बनी रहती है। हनुमान जी की प्रतिमा और चित्र को घर पर लगाने से कई लाभ मिलते हैं। ऐसे में आपको इस बात का जानकारी होना जरूरी है कि घर में कहां पर हनुमान जी का तस्वीर लगाना चाहिए।

बेडरुम में ना लगाएं

हनुमान जी कोई भी चित्र कभी भी अपने बेडरूम में न रखें। ये चित्र किसी पवित्र स्थान या घर के मंदिर में ही लगाना चाहिए।

यह भी पढ़ें...बेगम ने हनुमान से चाहा था बेटा, मन्नत पूरी होने पर मनाया था बड़ा मंगल

दक्षिण दिशा है प्रिय

वास्तुशास्त्र के अनुसार राम भक्त हनुमान जी का चित्र दक्षिण दिशा की ओर लगाना चाहिए, क्योंकि हनुमान जी ने अपनी शक्तियों का प्रयोग दक्षिण दिशा की ओर दिखाया था। मां सीता की खोज और राम-रावण युद्ध भी दक्षिण की तरफ ही हुआ था।

राम भजन वाले हनुमान

हनुमान जी का चित्र पंचमुखी, पर्वत उठाते हुए या राम भजन करते हुए का होना चाहिए। इससे घर में शांति आती है। वैसे भी भक्त शिरोमणी कुछ भी कर लो बस कृपा ही बरसाते है।

नकारात्मक छवि को रोकते है।

दक्षिण दिशा में हनुमान जी का चित्र लगाने से नकारात्मक शक्ति रूक जाती हैं। और घर में समृद्धि और शांति आती है। हनुमान जी हर बुरी ताकत को रोक देते हैं। युवाओं को दिन में एक बार जरूर हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करना चाहिए।



Newstrack

Newstrack

Next Story