×

वाराणसी के बागेश्वरी मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़, किया मां के 5वें रूप का पूजन

suman
Published on: 6 Oct 2016 10:43 AM IST
वाराणसी के बागेश्वरी मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़, किया मां के 5वें रूप का पूजन
X

maa

वाराणसी: शारदीय नवरात्र के 5वें दिन मां स्कंदमाता के रूप का दर्शन करने से मनोकामना पूर्ण होती है। वाराणसी में मां स्कंदमाता बागेश्वरी देवी के रूप में है। यहां मां स्कंदमाता का बागेश्वरी रूपी भव्य अति प्राचीन मंदिर है। रात से ही यहां मां के दर्शनों के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ती है। मां स्कंदमाता के बागेश्वरी को विद्या और चेतना की देवी माना जाता है। इसी लिए यहां छात्र भक्तों की खासी भीड़ रहती है। यहां मां को नारियल चढ़ाने का विशेष महत्व है । मां को चुनरी के साथ लाल अड़हुल की माला और मिष्ठान भी भोग लगाया जाता है। जिससे मां स्कंदमाता अपने भक्तों को सदबुद्धि व विद्या के अनुरूप वरदान देती है।

आगे की स्लाइड में पढ़ें स्कंदमाता के बारे में.....

स्कन्द माता बागेश्वरी दुर्गा मंदिर कई सालों से भक्तों की आस्था का केंद्र रही है। शारदीय नवरात्र में इनके दर्शनों का विशेष महत्व है। इसी समय भक्त मां के दर्शनों और पूजन करते है और मां स्कंदमाता रूपी बागेश्वरी जी उनकी मनोकामना पूर्ण करती है। कोई अपने लिए विद्या मांगता है तो कोई नौकरी मांगता। नवरात्र के दिनों में भक्त मां के दर्शन करते है और और उनसे अपनी मन की इच्छा जाहिर करते है और मां भी अपने भक्तों की कामना पूर्ण करती है।



suman

suman

Next Story