TRENDING TAGS :
काली मिर्च के 4 दाने केवल खाने का नहीं बढ़ाते स्वाद, इससे जीवन भी होता है खुशहाल
जयपुर:काली मिर्च को खाने में इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन कभी सोचा है कि ये काली मिर्च आपके बिगड़े काम भी बना सकती है। काली मिर्च के कुछ दाने ही आपको समस्या से छुटकारा दिला सकते है और बिगड़े काम बना सकती है तो जानते है कि ये काली मिर्च कौन-कौन से काम आ सकती है।
फ़ायदे...
अगर आप किसी जरुरी काम के लिए बाहर जा रहें हो तो घर के मुख्य द्वार पर काली मिर्च के 5, 7, 11, 21, या 51 दाने रखें और उस पर पैर रखकर बाहर निकले, ऐसा करने से आपका काम अवश्य पूरा होगा, अगर आपका कोई अधूरा काम हो तो वो भी पूरा हो जाएगा।
अगर आपको धन कि कमी का आभास हो रहा है तो काली मिर्च के 5 दाने लेकर चौराहे पर जाएँ और चारो कोनो पर एक-एक दाना फैंक दें और पाचवां दाना आसमान में उछाल दें और घर चले जाए। घर जाते समय पीछे मुड़कर न देखें और न ही किसी से बात करें।
यह पढ़ें...गणगौर: राजस्थानी परंपरा को समेटे सुहागिनों का अनूठा लोकपर्व
घर में काली मिर्च का दीपक जलाएं और इसे घर के किसी कोने में रख दें ऐसा करने से घर में बुरी नज़र नहीं लगेगी और अगर बुरी नज़र पहले से ही लगी हो तो वह समाप्त हो जायेगी, ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा भी समाप्त हो जायेगी।
शनिदोष से मुक्ति पाने के लिए एक काले कपड़े में काली मिर्च के कुछ दाने रखकर और कुछ पैसे रखकर बाँध दे और किसी गरीब को दान कर दे, ऐसा करने से आपको जल्द ही शुभ परिणाम मिल जाएगा।