×

काली मिर्च के दाने की तरह दिखने वाला ये बीज, बदल देगा रातोंरात आपकी किस्मत

suman
Published on: 18 Oct 2017 6:46 AM IST
काली मिर्च के दाने की तरह दिखने वाला ये बीज, बदल देगा रातोंरात आपकी किस्मत
X

जयपुर: प्रकृति ने ऐसी बहुत सारी चीजें दी है जो ना केवल हमारे खाने-पीने का काम में आती है बल्कि इसके मिल जाने मात्र से किसी की किस्मत बदल जाती है। इतना ही नहीं यह एक ऐसा चमत्कारिक चीज है जिसका उपयोग बहुत कम लोग जानते हैं। नागकेशर एक ऐसा वनस्पति है जो कि इतनी आसानी से मिलता नहीं है। दिखने में यह काली मिर्च के दाने की तरह लगता है। इसका इस्तेमाल विशेष तौर पर पूजा-पाठ में किया जाता है।

यह भी पढ़ें...काशी में मां अन्नपूर्णा का ऐसा दरबार, जहां धनतेरस को लुटाया जाता है खजाना

ऐसा माना जाता है कि इसका लेप लगाने से घर में किसी भी प्रकार का कलह समाप्त हो जाता है। इसके अलावे इस बीज का लेप माथे पर लगाने किसी भी प्रकार की बीमारी नहीं होती है। साथ ही घर के झगड़े भी समाप्त हो जाते हैं।

यह भी पढ़ें...आपकी रसोई में भी है ये चीज, जो हर बीमारी के लिए है रामबाण

अगर बहुत प्रयत्न करने के बाद भी धन हाथ नहीं लग रहा है, घर में आर्थिक तंगी का माहौल है तो शुभ मुहूर्त में नाग केशर और पांच सिक्के लेकर उनकी पूजा करें। उसके पास इन्हें एक कपड़े में लपेटकर अपनी दुकान के गल्ले या घर की तिजोरी में रख लें। आपको धन की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा।इस बीज को किसी लाल कपड़े में बंधकर तिजोरी में रखने चाहिए। ऐसा करने से किसी भी प्रकार का धन संकट नहीं रहता है



suman

suman

Next Story