×

आटे और झाड़ू में छिपा है आपकी समृद्धि का राज, चैत्र नवरात्रि के एक दिन पहले करें उपाय

suman
Published on: 23 March 2017 5:17 PM IST
आटे और झाड़ू में छिपा है आपकी समृद्धि का राज, चैत्र नवरात्रि के एक दिन पहले करें उपाय
X

लखनऊ : ज्योतिष शास्त्रों में अमावस्या और पूर्णिमा तिथि का बहुत महत्व है। 28 मार्च को अमावस्या है। इस तिथि पर किए गए पूजन और उपायों से बहुत ही जल्द शुभ फल मिलते हैं। जानते हैं अमावस्या पर कौन-कौन से उपाय करें कि जीवन में कोई दुख तकलीफ ना हो और खुशहाली से जीने की राह मिल सके।

आगे...

* अमावस्या के दिन शिवलिंग पर जल चढ़ाएं, दूध चढ़ाएं और तिल चढ़ाएं।

*इस दिन हनुमान को प्रसन्न करें। लड्डू का भोग लगाएं,हनुमान चालीसा और सुंदर कांड का पाठ करें।

*अमावस्या के दिन पितरों के नाम से गरीबों को दूध दान दें। इस पितर प्रसन्न होते हैं और समृद्धि देते हैं।

आगे...

*पीपल के वृक्ष को जल चढ़ाएं और परिक्रमा करें तो भगवान प्रसन्न होते हैं। घर परिवार में समृद्धि आती है।

*राम मंदिर या विष्णु भगवान के मंदिर में ध्वजा लगाएं। इससे मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होती है।

*इस दिन किसी भी मंदिर में जाकर दान करें, झाड़ू लगाएं और ब्राह्मण को दान दें।

आगे...

*अमावस्या के दिन घर खुद आटा गूथे और उसकी लोई बनाकर नदी,तालाब में जाकर मछलियों को खिलाएं। इससे लाभ मिलेगा।

*इस दिन शनि देव को प्रसन्न करें , तिल के तेल और तिल का दान करें। साथ ही काली उड़द, काला कपड़ा तिल दान करें

*एक नींबू ले उसके चार टुकड़े करें । किसी चौराहे पर जाकर चार दिशाओं मेंं फेंक दें। बुरी नजर का दोष मिट जाएगा। और आप खुद को बेहतर महसूस करेंगे।



suman

suman

Next Story