TRENDING TAGS :
अपने बच्चे से कराएंगे इस मंत्र के जाप तो खत्म होगा ब्लू व्हेल गेम का जुनून
जयपुर: देश भर में ब्लू व्हेल गेम हो या फ़िर इंटरनेट का जुनून ये नई उम्र के बच्चों को मानसिक रूप से जकड़ लिया है कम उम्र में इंटरनेट के उपयोग के कारण बच्चे का बालमन इंटरनेट के नकारात्मक पक्ष का शिकार हो रहा है। इंटरनेट मतलब आंतरिक जाल , जो पूर्णतः राहु ग्रह का कारक है। बच्चों का अबोध मन जो की निश्छल होता है, वह इस जाल में फंसकर ग्रहण योग का शिकार हो जाता है। जो बच्चे अपने समूह में हमेशा पीछे रह जाते है वे अपनी कुंठा ऐसे इंटरनेट के गेम में जीतकर ख़त्म करना चाहते हैं, लेकिन गेम बनाने वाले उन्हे अपने जाल में फंसाकर उन्हें मौत के मुंह में डाल रहे है। ये एक प्रकार से बच्चों को मानसिक रूप से गुलाम बनाने जैसा है।
यह भी पढ़ें...यहां मुस्लिम भाई करते हैं बजरंगबली की पालकी का स्वागत, हैं एकता की मिसाल
एकदंताय विदमहे वक्रतुन्डाय धीमहॆ,
तन्नौ दंति प्रचोदयात।।