TRENDING TAGS :
श्रद्धांजलि: इंडिया गेट से हिंदुस्तानी ललकार, तुम कितने सैनिक मरोगे, घर-घर से फैयाज निकलेगा
हाल ही में जम्मू कश्मीर में लेफ्टिनेंट उमर फयाज की हाल में हुई हत्या के खिलाफ राजधानी दिल्ली में इंडिया गेट पर शनिवार (13 मई) को कैंडल मार्च निकाला गया। वहीँ इंडियन आर्मी ने ऐलान किया है कि वह कश्मीर के पहलगाम के 'आर्मी गुडविल स्कूल' का नाम बदलकर 'शहीद लेफ्टिनेंट उमर फैयाज गुडविल स्कूल' रखेगी। यह स्कूल कश्मीर के नौजवानों को एक अच्छा शहरी, देश का प्रहरी बनने को प्रेरित करेगा। इंडियन आर्मी ने 23 वर्ष के लेफ्टिनेंट उमर फैयाज को वीडियो जारी कर श्रद्धांजलि दी है।
नई दिल्ली: हाल ही में जम्मू कश्मीर में लेफ्टिनेंट उमर फैयाज की हाल में हुई हत्या के खिलाफ राजधानी दिल्ली में इंडिया गेट पर शनिवार (13 मई) को कैंडल मार्च निकाला गया। वहीँ इंडियन आर्मी ने ऐलान किया है कि वह कश्मीर के पहलगाम के 'आर्मी गुडविल स्कूल' का नाम बदलकर 'शहीद लेफ्टिनेंट उमर फैयाज गुडविल स्कूल' रखेगी। यह स्कूल कश्मीर के नौजवानों को एक अच्छा शहरी, देश का प्रहरी बनने को प्रेरित करेगा। इंडियन आर्मी ने 23 वर्ष के लेफ्टिनेंट उमर फैयाज को वीडियो जारी कर श्रद्धांजलि दी है।
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के शोपियां में 10 मई को आतंकियों ने फैयाज को अगवा कर उनकी हत्या कर दी थी। फैयाज की हत्या के पीछे हिज्बुल मुजाहिदीन और लश्कर-ए-तैयबा आतंकियों का हाथ बताया जा रहा है। राजपूताना राइफल्स के ऑफिसर, 23 साल के फैयाज की एक रिश्तेदार के घर से अगवा करने के बाद हत्या कर दी गई थी।
यह भी पढ़ें ... शहीद लेफ्टिनेंट फैयाज की हत्या में शामिल थे 6 आतंकी, तीन की हुई पहचान
फयाज दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के रहने वाले थे और वह कुलगाम में अपने रिश्तेदार की शादी में गए हुए थे। कश्मीरी किसान के बेटे फैयाज ने दिसबंर 2016 में इंडियन आर्मी जॉइन की थी।
यह भी पढ़ें ... J&K में आर्मी अफसर का गोलियों से छलनी शव बरामद, कुलगाम से किया गया था अगवा
इंडिया गेट पर कैंडल जलाकर शहीद लेफ्टिनेंट उमर फैयाज को श्रद्धांजलि देने आए लोगों ने कहा लोगों ने कहा कि उनको एक के बदले दस सिर चाहिए। लोगों ने तुम कितने फैयाज मारोगे घर-घर से फैयाज निकलेगा जैसे नारे भी लगाए।
आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज
आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज
आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज
आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज
आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज
आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज