TRENDING TAGS :
... और जब CM बने परशुराम, लोगों ने कहा- लौटा है फिर से एक योगी करने दुष्टों का संहार
यूपी में योगी आदित्यनाथ को सीएम बने चंद दिन ही हुए हैं लेकिन उनके फैसलों से जनता खुश है। जनता को योगी के द्वारा लिए गए फैसलों में लाभ दिख रहा है।
कानपुर: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का एक पोस्टर इन दिनों कानपुर की गलियों में खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इस पोस्टर में सीएम योगी आदित्यनाथ को परशुराम के रूप में दिखाया गया है। अभी यूपी में योगी आदित्यनाथ को सीएम बने चंद दिन ही हुए हैं लेकिन उनके फैसलों से जनता खुश है। जनता को योगी के द्वारा लिए गए फैसलों में लाभ दिख रहा है। इसलिए खुश होकर कानपुर के लोगों ने सीएम योगी के लिए ऐसा पोस्टर बनाया है।
यह भी पढ़ें ... सीएम योगी का पोस्टर लगाकर, तथाकथित विहिप नेता ने कब्जाई दुकान, BJP नेताओं ने झाड़ा पल्ला
कानपुर की गलियों और चौराहों पर यह पोस्टर लोगों के बीच बहुत पसंद किया जा रहा है। बच्चे, बूढ़े सभी रूक-रूक पोस्टर पर लिखी बातों को पढ़ रहे हैं और इसके बाद आपस में उन बिंदुओं पर चर्चा करते नजर आ रहे हैं। पोस्टर में सीएम योगी को हथियार लेकर भ्रष्टाचारियों पर हमला कर करते हुए दिखाया गया है।
यह भी पढ़ें ... कांग्रेसियों ने पोस्टर के जरिए फिर से की मांग, कहा- प्रियंका लाओ कांग्रेस बचाओ
क्या लिखा है पोस्टर में?
-योगी जी तुम बढ़े चलो 8 दिन की सरकार में 17 बड़े फैसले।
-योगी जी अब भरो हुंकार।
-नशा मुक्त करो यूपी राज।
-जनता की है यही पुकार।
-लौटा है फिर से एक योगी करने दुष्टों का संहार।
-यूपी बचाव नशा हटाओ, अबकी बार यूपी सरकार।
-जय श्री राम, जय श्री राम।
यह भी पढ़ें ... BJYM ने आजम के पोस्टर पर पोती कालिख, कहा- योगी जी को बदनाम ना करो, हार स्वीकार करो
युवाओं में उत्साह
कानपुर के लोगों का कहना है कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्टाचारियों के खिलाफ जो एक्शन लिया है, अपने 8 दिन के कार्यकाल में जो फैसले लिए हैं उन फैसलों को लेकर युवाओं में उत्साह है।
आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज ...