×

क्या देखें हैं ये बेहतरीन कुशन कवर, जो बना सकते हैं आपके लिविंग रुम को खूबसूरत

suman
Published on: 27 Oct 2016 12:16 PM IST
क्या देखें हैं ये बेहतरीन कुशन कवर, जो बना सकते हैं आपके लिविंग रुम को खूबसूरत
X

ousionde

लखनऊ: आपका लिविंग रुम स्टाइलिश हो ये आपकी दिली ख्वाहिश होती है। सोफा कवर अैर कुशन कवर आपके लिविंग रूम की शोभा बढ़ाते हैं। उसको स्टाइलिश बनाते हैं। कमरे को वार्म और कम्फर्टेबल लुक देने के लिए कुशन्स को कई बार बेड, कुर्सी यहां तक कि फ्लोर पर भी सेट किया जाता है। इनके लिए कई फ्लोरल डिजाइंस से लेकर, सिल्क कवर्स या फिर सामान्य कॉटन प्रिंट्स तक जो आपके डेकोरेशन को खूबसूरत बनाते हैं और आपके पसंदीदा सोफे की दबी हुई सीट से लेकर घिसे-पिटे हत्थे तक को छिपाने का काम करते हैं तो ये आपके लिए बेहतर ऑप्शन है।

आगे की स्लाइड्स में देखे बेहतरीन कुशन कवर की फोटोज....

14344926_334607626873555_5155897874541318632_n

यह भी पढ़ें.....दीवाली पर अगर बनाएंगे ये लजीज व्यंजन तो मोह लेंगे सबका मन

अगर आप बार-बार घर के फर्नीचर नहीं बदलना चाहती, लेकिन घर को नया लुक देना चाहती हैं तो इसके लिए सस्ता और आसान उपाय है कुशन कवर्स को बदलना, जो बहुत हद तक आपके स्टाइल से और घर से मैच करता हुआ होगा। इसमें बोल्ड वाइब्रेंट कलर्स से लेकर सब्टल कलर्स तक एक्सपेरिमेंट कर अपने बजट के अनुसार इनका चयन कर सकती हैं। आजकल मार्केट में कई तरह के कुशन कवर्स उपलब्ध हैं जिनमें से कुछ खास की फोटोज दिखा रहे हैं जो आपके लिए मददगार होगी।

आगे की स्लाइड्स में देखे बेहतरीन कुशन कवर की फोटोज....

cousion66

ये कुशन कवर आप मार्केट से ला सकती हैं या खुद भी बना सकती है। इसके लिए थोड़ी मेहनत करनी होगी। मल्टीकलर फ्लावर के बने ये कुशन आपके लिविंग रुम को डिफरेंट लुक देंगे और इसे बनाना भी आसान है। बस ऊन और कुर्शिया की मदद से आप डिफरेंट कलर में फ्लावर बना सकती हैं। जो देखने में बहुत आकर्षक होते हैं। इससे आपका अंदरुनी टायलेंट भी बाहर आएगा।

आगे की स्लाइड्स में देखे बेहतरीन कुशन कवर की फोटोज....

cousion44

नेट की तरह बने कुशन को देखकर सचमुच आप आकर्षित हो जाएंगे। इसे किसी भी कलर में बना सकते हैं और ये कुर्शिया की मदद से ही बनेगा। बस इसके लिए ऊन की जगह धागे को लिया जाता है। अगर आपको कुर्शिया चलाना आता है। तो आपके लिए अच्छा ऑप्शन है। घर परिवार को साथ बाहर वालों की नजरों में चढ़ने का।

आगे की स्लाइड्स में देखे बेहतरीन कुशन कवर की फोटोज....

cousion33

अगर आपको पेंटिग आती है तो बस अपने लिविंग रुम को कलरफुल बना दें। मतलब की जाकर अपने पसंद के किसी कलर के या फिर रुम के कलर से मैचिंग करते हुए कपड़े लाए और उस पर मनपसंद डिजाइन बनाए और उस पर पेंटिंग करें उसके बाद सिलाई कर लें और फिर देखिए कैसे दिखेगा स्टाइलिश कुशन कवर और बन जाएगा लिविंग रुम भी स्टाइलिश।

आगे की स्लाइड्स में देखे बेहतरीन कुशन कवर की फोटोज....

cousion443

यह भी पढ़ें.....OMG: इतनी सारी वेराइटी देखने के बाद भी क्या फेंकना चाहेंगी अपनी पुरानी जींस?

अकसर होता है कि हम लिविंग रूम में एक ही कलर में कुशन कवर को लेते हैं, लेकिन इस बार हम कहेंगे कि पांचों कुशन का कलर थोड़ा डिफरेंट करें तो ये भी अच्छा लगेगा। इसमें एक ऊन तो दूसरा कपड़ें में ले सकते हैं। इसे घर पर भी बनाया जा सकता है। या मार्केट में मिलता है।

आगे की स्लाइड्स में देखें ये बेहतरीन कुशन कवर की फोटोज....

cousionw3

ऊन का बना ये कुशन कवर बहुत ही खूबसूरत लग रहा है। सलाई और कुर्शिया की मदद से आप घर में पड़े ऊन से इसे बना सकती हैं और बेहतरीन डिजाइन बनाकर अलग लुक दे सकती है।

आगे की स्लाइड्स में देखे बेहतरीन कुशन कवर की फोटोज....

cousion432

मल्टी कलर की ऊन में बना ये कुशन कवर बहुत ही सुंदर लग रहा है। अगर आप कुर्शिया चलाने में माहिर है और तो आप कोई भी डिजाइन बना सकती है। तो अगर आपको ये डिजाइन पसंद है तो उतार ले और बढ़ा दे अपने रुम की शोभा। अगर नहीं आता है बनाना तो भी निराश ना हो। आपको इस तरह के कई बेहतरीन डिजाइन मार्केट

आगे की स्लाइड्स में देखे बेहतरीन कुशन कवर की फोटोज....

cousion32

यह भी पढ़ें.....लड़कों का ये काम आपको कर देगा हैरान, क्या आप भी थे अब तक अंजान?

अगर आपको थोड़ी बहुत सिलाई आती है तो आप इस तरह का कुशन्स बना सकती है । अगर नहीं भी आती तो बाजार से लाकर घर की शोभा बढ़ा सकती है।

आगे की स्लाइड्स में देखे सफेद ऊन का ये बेहतरीन कुशन कवर ....

cousion9

बस इसे बनाना आसान है आप ऊन लाए और स्लाई की मदद से बना दें एक बेहतरीन डिजाइन और दें दे अपने लिविंग रुम को बेहतरीन लुक ।

आगे की स्लाइड्स में देखे बेहतरीन कुशन कवर की फोटोज....

cousion8

ये पेपर स्टाइल का कुशन कवर आपके लिविंग रुम को सबसे हटकर बना देगा। बस इसके लिए आपको बाजार जाना पड़ेगा और लाना पड़ेगा पेपर टाइप कपड़ा और उस पर बेहतरीन डिजाइन में एक अलग प्रिंट के कपड़ें में बना लें और पेपर टाइप कपड़े पर पेचवर्क कर दें और फिर तैयार कर लें कुशन कवर।

आगे की स्लाइड्स में देखे बेहतरीन कुशन कवर की फोटोज....

cousion7

आप अपने कुशन को स्प्रिंग क्लोथ साइन के कुशन से भी अलग लुक दे सकती है।तो खीद लाइए इस तरह के कुशन कवर।

आगे की स्लाइड्स में देखे बेहतरीन कुशन कवर की फोटोज....

cousion6

आप खुद या मार्केट से भी जाकर ला सकती है। इसतरह का कुशन कवर। आपको आसानी से मिल जाएंगे। जिसपर गार्डेन बना हो जो घर को देगा अलग लुक।

आगे की स्लाइड्स में देखे बेहतरीन कुशन कवर की फोटोज....

cousion5

पेचवर्क किया ये कुशन कवर है ना लाजवाब जो बना देगा आपको ट्रेंडी। तो देर किस बात की ले आए इस तरह की कुशन कवर।

आगे की स्लाइड्स में देखे बेहतरीन कुशन कवर की फोटोज....

cousion1

कुर्शिया से बने जालीदार कुशन कवर के ऊपर बना ये मल्टी टाइप प्लावर देखने में जितना खूबसूरत है उतना इसे बनाना आसान है बस आपको कुर्शिया चलाना आता हो।

आगे की स्लाइड्स में देखे बेहतरीन कुशन कवर की फोटोज....

cousion3

फ्लावर स्टीच ये कुशन कवर वाकई देखने में बहुत खूबसूरत है।

आगे की स्लाइड्स में देखे बेहतरीन कुशन कवर की फोटोज....

cousion2

ये देखिए है बेहतरीन डिजाइन में बना कुशन कवर जो सस्ता और आसानी से मिल जाता है।

आगे की स्लाइड्स में देखे बेहतरीन कुशन कवर की फोटोज....

cousion

कुशन कवर के ऊपर बटरफ्लाई पेचवर्क बहुत ही खूबसूरत लगता है। आप खुद देखकर कह सकती हैं। ये कुशन मेरे लिविंग रुम में जरुर होना चाहिए।

आगे की स्लाइड्स में देखे बेहतरीन कुशन कवर की फोटोज....

cousin11

कुशन कवर पर बना पेड़ और उसपर झुलता घर इमेजिंग करें कैसा लुक देगा आपके लिविंग रुम को।

suman

suman

Next Story