×

PHOTOS: धूमधाम से शुरू हुआ दस्तक यूथ फेस्टिवल, रंगोली में उठी समानता के अधिकार की आवाज

By
Published on: 10 Feb 2017 2:23 PM IST
PHOTOS: धूमधाम से शुरू हुआ दस्तक यूथ फेस्टिवल, रंगोली में उठी समानता के अधिकार की आवाज
X

dastak

लखनऊ: हर साल की तरह इस साल भी बड़ी ही धूमधाम से दस्तक यूथ फेस्ट की शुरुआत हुई। गोमतीनगर स्थित संगीत नाट्य एकेडमी में आयोजित किए गए दस्तक यूथ फेस्ट 2017 के पहले दिन कई तरह की प्रतियोगिताएं हुईं। इस यूथ फेस्ट में कई कॉलेजेस के स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया।

दस्तक यूथ फेस्ट के पहले दिन डिबेट, पोएम राइटिंग, थीम डेकोरेशन, रंगोली और त्वरित भाषण जैसी प्रतियोगिताएं हुई। जिसमें लखनऊ यूनिवर्सिटी, केकेसी कॉलेज, गुरुनानक गर्ल्स डिग्री कॉलेज, ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती यूनिवर्सिटी सहित और भी कॉलेजेस के स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया।

पोएट्री का टॉपिक 'दिन मर्द नहीं होता, न ही रात स्त्री है' दिया गया। जिसमें पूजा अग्निहोत्री, आशु गिरी, यश श्रीवास्तव, रुपाली रावत, महक, तनु सिंह, शिवम जायसवाल सहित कई पार्टिसिपेंट्स ने पार्टिसिपेट किया, वहीं रंगोली में सौम्या सिंह, दीक्षा चौरसिया, गीता पाल सहित कई और भी स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया।

आगे की स्लाइड में देखिए फोटोज में दस्तक यूथ फेस्ट के अलग-अलग रंग

आगे की स्लाइड में देखिए फोटोज में दस्तक यूथ फेस्ट के अलग-अलग रंग

आगे की स्लाइड में देखिए फोटोज में दस्तक यूथ फेस्ट के अलग-अलग रंग

आगे की स्लाइड में देखिए फोटोज में दस्तक यूथ फेस्ट के अलग-अलग रंग

आगे की स्लाइड में देखिए फोटोज में दस्तक यूथ फेस्ट के अलग-अलग रंग

आगे की स्लाइड में देखिए फोटोज में दस्तक यूथ फेस्ट के अलग-अलग रंग

आगे की स्लाइड में देखिए फोटोज में दस्तक यूथ फेस्ट के अलग-अलग रंग

आगे की स्लाइड में देखिए फोटोज में दस्तक यूथ फेस्ट के अलग-अलग रंग

आगे की स्लाइड में देखिए फोटोज में दस्तक यूथ फेस्ट के अलग-अलग रंग

Next Story