×

बिग बॉस 12: 2000 के नोट पर करणवीर बोरा का तस्वीर, दीपक ने उड़ाया था मजाक

suman
Published on: 2 Nov 2018 11:49 AM IST
बिग बॉस 12: 2000 के नोट पर करणवीर बोरा का तस्वीर, दीपक ने उड़ाया था मजाक
X

मुंबई: बिग बॉस 12 के घर में कंटेस्टेंट्स द्वारा एक- दूसरे की खिंचाई करना आम बात है। लेकिन मीम बनाकर इसका मजाक उड़ाना कम ही देखने को मिलता है। हाल ही में एक एपिसोड में दीपक करणवीर के बारे में कही बात को लोग आजमाने लगे। दरअसल, करणवीर बिग बाॅस के घर में ऐसे कंटेस्टेंट हैं जो संभवत: सबसे ज्यादा बार नॉमिनेट हुए हैं। इस पर दीपक ठाकुर ने पिछली रात उनका मजाक उड़ाते हुए कहा कि यदि करणवीर की फोटो 1000 और 2000 के नोट पर भी छपेगी तो उस पर भी नॉमिनेटेड लिखा होगा।दीपक का किया मजाक करणवीर पर भारी पड़ गया और लोग बाहर फोटोशॉप के जरिए इस मजाक को अजमाने लगे।

फिल्म ‘2.0’ का नया पोस्टर वायरल,सिल्वर स्क्रीन पर फिल्म 29 नवंबर होगी रिलीज

एक सोशल मीडिया यूजर ने फोटोशॉप की मदद से दो हजार के नोट पर करवीर की फोटो लगाई। इसके बाद उस पर नोमिनेट लिख दिया। करणवीर की फोटो नॉमिनेटे लिख दिया। इस तस्वीर को करणवीर की पत्नी तेजे सिधु ने भी शेयर किया। उन्होंने लिखा- मैं इस नोट को अपनी पॉकेट में रखकर घूमना पसंद करूंगी।करणवीर और श्रीसंत की पांट हफ्ते की दोस्ती भी टूट गई है। इस बार घर से बेघर होने के लिए श्रीसंत,करणवीर, दीपिका, जसलीन, मेघा, रोहित, सृष्टि, शिवाशीष और उर्वशी नॉमिनेट हैं। खैर इस बार देखना है कि घर से कौन बेघर होता है।



suman

suman

Next Story