×

3 हजार से ज्यादा 'ऑटोग्राफ' ले चुके हैं दीपक कुमार, पीएम मोदी भी हैं शामिल

By
Published on: 28 Sept 2016 12:43 PM IST
3 हजार से ज्यादा ऑटोग्राफ ले चुके हैं दीपक कुमार, पीएम मोदी भी हैं शामिल
X

deepak kumar

मुरादाबाद: जिसने भी लिखा है, सही ही लिखा है कि "मेहनत ही सफलता की कुंजी है" किसी भी कार्य को मेहनत और लग्न के साथ किया जाए, तो सब आसान हो जाता है। हम आपकी मुलाकात करा रहे हैं दीपक कुमार से। जिन्हें इंटर क्लास में पढ़ते समय 'ऑटोग्राफ' लेने की ललक हो गई। उन्होंने सभी जानी-मानी हस्तियों के 'ऑटोग्राफ' लेना शुरू कर दिया। दीपक की डायरी में हज़ारों हस्तियों के 'ऑटोग्राफ' शामिल हैं। ऑटोग्राफ लेने के लिए उन्हें न जाने कितनी ही मुश्किलों का सामना ही करना पड़ा, लेकिन फिर भी दीपक कुमार ने हार नहीं मानी।

आगे की स्लाइड में जानिए किसके ऑटोग्राफ के लिए उठाई परेशानी

autograph21

दीपक कुमार को क्रिकेटर युवराज सिंह के 'ऑटोग्राफ' के लिए काफी परेशानी झेलनी पड़ी। दो दिन तक एक होटल के बाहर खड़े होकर उनका इंतजार करना पड़ा। फिर जब उनके पसंदीदा किर्केटर युवराज सिंह ने उनसे मुलाकात की, तो उन्हें काफी ख़ुशी हुई। बाद में उन्हें उनका 'ऑटोग्राफ' मिला।

आगे की स्लाइड में जानिए कैसे पैदा हुई दीपक कुमार में ऑटोग्राफ लेने की ललक

autograph13

इसके बाद उन्हें फिर 'ऑटोग्राफ' लेने की ललक पैदा हो गई। वह अपने इसी जूनून को 'गिनीज़ बुक ऑफ रिकॉर्ड्स' में नाम दर्ज कराने के लिए मेहनत कर रहे हैं।

आगे की स्लाइड में जानिए और किन-किन लोगों के ले चुके हैं दीपक ऑटोग्राफ

autograph22

शहर के लाजपतनगर में रहने बाले दीपक कुमार की कहानी काफी दिलचस्प है। वह इंटर में जब पढ़ाई कर रहे थे, तो उन्हें 'ऑटोग्राफ' लेने की ललक लगी। जब उनके दिल के करीबी किर्केटर युवराज सिंह की 'ऑटोग्राफ' मिली, तो फिर वह इसी कार्य में लग्न से लग गए। दीपक की इस ललक को पंद्रह साल का समय बीत चुका है।

आगे की स्लाइड में जानिए कैसे पाते हैं दीपक ऑटोग्राफ

autograph

बता दें कि दीपक खुद फ़ोटो डाक के जरिए भेजकर 'ऑटोग्राफ' लेने की मांग करते हैं और डाक के जरिए 'ऑटोग्राफ' उनके पास वापस आ जाते हैं। कभी-कभी उन्हें जब कोई 'ऑटोग्राफ' नहीं देता, तो वह कई-कई बार डाक भेजते हैं।

आगे की स्लाइड में देखिए साउथ अफ्रीका के किस इंसान का ले चुके हैं ऑटोग्राफ

autograph8

'ऑटोग्राफ' कलेक्ट करने के शौकीन दीपक ने वर्ष 2000 में साऊथ अफ्रीका के किर्केटर लांस क्लूजनर का आटोग्राफ लिया था। इनमें एस्ट्रोनॉट्स, हॉलीवुड और बॉलीबुड एक्टर, नोबल पुरस्कार विजेता, मॉन्टेनियर्स, खिलाड़ी, क्रिकेटर आदि शामिल है।

आगे की स्लाइड में जानिए किन-किन हस्तियों के ले चुके हैं ऑटोग्राफ

autograph17

दीपक के 'ऑटोग्राफ' की बड़ी हस्तियों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम, मेगास्टार अमिताभ बच्चन, राकेश शर्मा, एके हंगल, राहुल द्रविड़, सोनू निगम, अनिल कपूर, अनिल कुंबले, प्रतिभा पाटिल, गैरी क्रिस्टन आदि शामिल है।

आगे की स्लाइड में जानिए अब तक कितने लोगों के ले चुके हैं ऑटोग्राफ

autograph-2

दीपक ने 15 साल के समय में 3000 से ज्यादा लोगों के 'ऑटोग्राफ' ले लिए हैं।

autograph3

आगे की स्लाइड में जानिए किसके ऑटोग्राफ से मिली उनके परिवार को सबसे ज्यादा ख़ुशी

autograph19

उनके परिजनों ने बताया की हमें सबसे ज्यादा ख़ुशी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऑटोग्राफ देखकर मिली।

आगे की स्लाइड में जानिए क्या है अब दीपक कुमार का प्लान

autograph12

तीन हजार से ज्यादा लोगों के ऑटोग्राफ ले चुके दीपक कुमार का नाम 'लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स' में दर्ज हो चुका है और अब वह अपना नाम 'गिनीज़ बुक ऑफ रिकॉर्ड्स' में दर्ज कराने की कोशिश में लगे हुए हैं।

आगे की स्लाइड में देखिए और किन हस्तियों का ले चुके हैं ऑटोग्राफ

autograph20

आगे की स्लाइड में देखिए गीतों के उस्ताद का ऑटोग्राफ

autograph7

आगे की स्लाइड में देखिए संगीत की जादूगरनियों के ऑटोग्राफ

autograph1415

आगे की स्लाइड में देखिए जानी-मानी हस्तियों के ऑटोग्राफ

autograph9

आगे की स्लाइड में देखिए ऐसे ही और ऑटोग्राफ

autograph6



Next Story