TRENDING TAGS :
लक्ष्मी-गणेश ही नहीं दीपावली पर इनकी पूजा का भी है विधान, भूलकर भी करना न इन्हें नाराज
लखनऊ: नरक चतुर्दशी को छोटी दीवाली कहते हैं। इस बार 29 अक्टूबर को छोटी दिवाली है, लोग इस दिन अपने घर के सभी बेकार चीजों और कबाड़ को घर से बाहर निकालते हैं और अपने घर को साफ करते हैं। मान्यता के अनुसार इस दिन को भगवान हनुमान के जन्मदिन के रूप में भी मनाया जाता हैं।
आगे की स्लाइड्स में पढ़ें हनुमान जी का नरक चतुर्दशी से कैसे जुड़ा है रिश्ता...
दरअसल अलग-अलग भाषाओं में लिखी रामायण के कई अंकों में भगवान राम के भक्त महावीर हनुमान जी का जन्म दीपावली के एक दिन पहले नरक चतुर्दशी बताया गया है। हनुमान जी को रूद्र का ग्याहरवां अवतार माना गया है।
आगे की स्लाइड्स में पढ़ें क्यों करते हैं छोटी दीवाली पर हनुमान का स्मरण.....
कार्तिक के कृष्ण चतुर्दशी को पवनपुत्र हनुमान की जयंती मनाई जाती है। इस दिन भगवान अपने भक्तों के ऊपर बहुत जल्द प्रसन्न होते हैं इसलिए इस दिन इनकी पूजा बड़े ही विधि-विधान से करनी चाहिए।
आगे की स्लाइड्स में पढ़ें क्यों करते हैं छोटी दीवाली पर हनुमान का स्मरण.....
कहा हैं कि हनुमान जी को गुस्सा नहीं आता है इसलिए जो लोग बहुत ज्यादा गुस्सा करते हैं उन्हें हनुमान जी की उपासना करने की सलाह दी जाती है। हनुमान जी को बजरंग-बली इसलिए कहते हैं क्योंकि इनका शरीर एक वज्र की तरह मजबूत है।
आगे की स्लाइड्स में ब्रहमचारी थे हनुमान , फिर जानें उनकी पत्नी का नाम....
कुछ पुराणों में उल्लेख है कि भगवान हनुमान जी आजीवन ब्रह्मचारी नहीं थे, उनकी पत्नी का नाम सुवरचला था जो कि सूर्य की पुत्री थी, क्योंकि सुवरचला ने योनी से जन्म नहीं लिया था, इसलिए उनके स्वरूप का वर्णन कहीं नहीं मिलता।