TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

होलिका दहन के दिन करें नारियल का यह उपाय, ताकि साल भर घर में धन-धान्य की कमी न हो पाए

By
Published on: 12 March 2017 11:40 AM IST
होलिका दहन के दिन करें नारियल का यह उपाय, ताकि साल भर घर में धन-धान्य की कमी न हो पाए
X

holika-dahan

लखनऊ: होली रंगों और खुशियों का त्योहार है। कहते हैं कि इस दिन सभी लोग अपने बैर भाव को भुलाकर एक-दूसरे से प्यार और सद्भाव की भावना से गले मिलते हैं। ज्योतिष के हिसाब से यह त्य्होहार सभी की जिंदगी में खुशियों की बहार लेकर आता है। इस दिन किए जाने वाले छोटे-छोटे उपाय जीवन की तमाम परेशानियों को ख़त्म कर देते हैं और खुशहाली लाते हैं।

होली के दिन किए जाने वाले सैकड़ों उपायों में से अगर एक भी कर लिया जाए, तो साल भर घर में संपन्नता बनी रहती है। पूरे साल भर घर में धन की कमी नहीं होती है।

आगे की स्लाइड में जानिए कौन सा है धन-धान्य बढ़ाने वाला वह अद्भुत उपाय

हिंदू धर्म में गाय को बहुत शुभ जानवर माना जाता है और लोग उसे 'माता' कहकर बुलाते हैं। होली में भी गाय की बड़ी महत्ता है। कहा जाता है कि होली में गाय माता के गोबर से किए जाने वाले उपाय साल भर घर की आमदनी बढ़ाते हैं।

होलिका दहन के दिन एक नारियल खरीदें और फिर उसे घर के हर कोने में एक-एक बार करके रखें। फिर होलिका जलने के बाद उसमें इसे समर्पित कर दें। कहा जाता है कि होली के दिन घर में श्रीयंत्र स्थापित करना चाहिए। उसके सामने एक नारियल को फोड़ें और उसके जल को श्रीयंत्र पर चढ़ाएं इससे घर में सुख-शांति का माहौल बना रहेगा।

(यह उपाय हिंदू धर्म में चली आ रही मान्यता के अनुसार बताए गए हैं।)



\

Next Story