×

PHOTOS: सऊदी अरब से 110 बिलियन डॉलर की डील, तलवार डांस में ट्रंप का जलवा

अमेरिका के प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस के अन्य पुरूष अधिकारियों के साथ सऊदी अरब के मुरब्बा पैलेस के बाहर पारंपरिक तलवार नृत्य में हिस्सा लिया। ट्रंप पत्नी मेलानिया के साथ सऊदी अरब की दो दिवसीय यात्रा पर शनिवार (20 मई) को रियाद पहुंचे थे।

tiwarishalini
Published on: 21 May 2017 11:12 AM IST
PHOTOS: सऊदी अरब से 110 बिलियन डॉलर की डील, तलवार डांस में ट्रंप का जलवा
X
PHOTOS: सऊदी अरब के पारंपरिक तलवार नृत्य में डोनाल्ड ट्रंप का जलवा

रियाद: अमेरिका के प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस के अन्य पुरूष अधिकारियों के साथ सऊदी अरब के मुरब्बा पैलेस के बाहर पारंपरिक तलवार नृत्य में हिस्सा लिया। ट्रंप पत्नी मेलानिया के साथ सऊदी अरब की दो दिवसीय यात्रा पर शनिवार (20 मई) को रियाद पहुंचे थे। ट्रंप ने सऊदी के किंग सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सऊद के साथ 110 बिलियन डॉलर (करीब 7 लाख करोड़ रु.) की डिफेंस डील पर साइन किए।

यह प्रेसिडेंट के रूप में अपने पहले दौरे के तहत ट्रंप इजरायल, वेटिकन सिटी, बेल्जियम और इटली भी शामिल हैं। वह इटली में नाटो और जी-7 सम्मेलन की बैठकों में शिरकत करेंगे। इस दौरे पर ट्रंप की बेटी इवांका और उनके पति जेयर्ड कुश्नर भी उनके साथ हैं।



सीएनएन के मुताबिक, राजकीय भोज से पहले पारंपरिक सऊदी अरब लिबास पहने पुरूषों की पंक्ति में विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन और वाणिज्य मंत्री विल्बर रॉस का उनके कंधे पर तलवार रखे नृत्य के वीडियो वायरल हो गए हैं।

सऊदी अधिकारियों से घिरे ट्रंप के चेहरे पर मुस्कान है, वीडियों में व्हाइट हाउस के प्रमुख रणनीतिकार स्वीव बैनन, चीफ ऑफ स्टाफ रेंस प्रेबस और मुख्य आर्थिक सलाहकार गैरी कोन्ह भी नजर आ रहे हैं।

सऊदी अरब में पुरूषों के पारंपरिक तलवार नृत्य को 'अरधा' के नाम से जाना जाता है। इससे पहले 2014 में ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स और 2008 में यूएस प्रेसिडेंट जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने सोर्ड डांस किया था।

आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज

tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story