×

पति ने फोन पर दिया तलाक तो देवर ने हलाला के नाम पर किया ऐसा मजाक कि...

By
Published on: 5 May 2017 12:59 PM IST
पति ने फोन पर दिया तलाक तो देवर ने हलाला के नाम पर किया ऐसा मजाक कि...
X

hardoi talaak

हरदोई: मोदी सरकार द्वारा तीन तलाक के मामलों पर कार्यवाही अमल में लाए जाने के बाद अब तीन तलाक का मामले दिन पर दिन बड़े स्तर पर सामने आ रहे हैं। हरदोई में एक और मामला ऐसा सामना आया है, जहां शौहर ने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया।

जिसके बाद देवर ने हलाला के नाम पर भी मजाक किया और निकाह करके उसे फिर तलाक दे दिया। पहले पति ने फिर निकाह किया और बाद में छोड़ दिया। महिला न्याय पाने के लिए अब एसपी से मिली है।

आगे की स्लाइड में जानिए मजबूर रेहाना की पूरी कहानी

-दरअसल, उत्तर प्रदेश के हरदोई के पिहानी के नागर टोला की निवासी रेहाना का निकाह शहर कोतवाली के खजांची टोला निवासी सगीर अहमद के साथ 21 अप्रैल 2009 में हुआ था।

-जब वह गर्भवती थी, उस समय वर्ष 2012 में उसके पति सगीर ने तलाक दे दिया।

-तलाक के बाद रेहाना का निकाह सगीर के छोटे भाई सईद से हो गया।

-सईद ने भी अब अतिरिक्त दहेज़ की मांग को लेकर उसको प्रताड़ित करता रहा और मारपीट करते हुए उसने भी उसे 2013 में तलाक दे दिया।



Next Story