×

PHOTOS: ट्रांसजेंडर्स ने की मॉडलिंग, इस फैशन डिजाइनर के लिए पहनी साड़ी

suman
Published on: 16 May 2016 12:44 PM IST
PHOTOS: ट्रांसजेंडर्स ने की मॉडलिंग, इस फैशन डिजाइनर के लिए पहनी साड़ी
X

लखनऊ: फैशन डिजाइनर शर्मिला नायर ने अपने लेटेस्ट साड़ी कलेक्शन की मॉडलिंग के लिए ट्रांसजेंडर्स को चुना है। वह केरल की रहने वाली हैं। उन्होंने अपने कलेक्शन को मझाविल नाम दिया है। इसका मतलब हिंदी में इंद्रधनुष ( रेनबो) होता है।

शर्मिला ने ट्रांसजेंडर माया मेनन और गोवरी सावित्री से मॉडलिंग करवाई। उन्होंने मुताबिक,''मैंने अपनी साड़ी में इंद्रधनुष के 7 रंगों का इस्तेमाल किया है। यह सभी साड़ियां कॉटन की हैं। इस कलेक्शन को तैयार करते हुए मुझे पता चला कि सोसायटी ने आज भी ट्रांसजेंडर्स को अपनाया नहीं है। समाज को इन्हें भी अपने परिवार जैसा अपनापन देना चाहिए। इस साड़ियों की कीमत 1500 रुपए से 2,500 रुपए तक है।

नीचे देखिए, फोटोशूट की कुछ और फोटोज...

trans-gender-shoot

trans-gender-photo

trans-gender-modeling

trans-gender-model

trans-gender-photoshoot

trans-gender

suman

suman

Next Story