TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

दुर्गा पंडालों में दिख रहा देश भक्ति का क्रेज, अट्रैक्ट कर रहे डिजिटल इंडिया के मैसेज

By
Published on: 9 Oct 2016 11:05 AM IST
दुर्गा पंडालों में दिख रहा देश भक्ति का क्रेज, अट्रैक्ट कर रहे डिजिटल इंडिया के मैसेज
X

kashi durga puja digital pandaal

वाराणसी: पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में वैसे तो दुर्गा पूजा उत्सव कोई नया नहीं है। पीढ़ियों से चली आ रही वाराणसी में इस पूजा को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं और इसलिए इसे 'मिनी कोलकाता' भी कहा जाता है।

आगे की स्‍लाइड में जानिए क्‍या कर रहा भक्‍तों को पंडालों में आने के लिए आकर्षित

kashi durga puja digital pandaal

मगर इस बार इस वाराणसी के दुर्गा पूजा में कुछ ऐसा खास है, जो सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। ये है देशभक्ति का जूनून, जो कि इस बार वाराणसी के दुर्गा पंडालों में आकर्षण का केंद्र बना है। बताते हैं आपको इन अनोखे दुर्गा पंडालों की खासियत क्या हैं?

आगे की स्लाइड में जानिए इन अनोखे पंडालों की खासियत

kashi durga puja digital pandaal

हर साल वाराणसी में दुर्गा उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। हर गली, हर चौराहा दुर्गा पंडालों और साज-सज्जाओं से जगमग रहता है। भक्ति के माहौल में पूरा वाराणसी डूबा रहता है, मगर इस बार वाराणसी में मां दुर्गा की भक्ति के साथ एक भक्ति और देखने को मिल रही है। ये भक्ति है भारत माता की।

आगे की स्लाइड में देखिए पंडालों की बेहतरीन फोटोज

kashi durga puja digital pandaal

जी हां, वाराणसी में कई ऐसे दुर्गा पंडाल हैं, जो कि देश भक्ति के रंग में डूबे हुए हैं। दुर्गा मां के यह पंडाल उरी में हुए हमले शहीद हुए जवानों को श्रधांजलि दे रहे हैं। साथ में सेना के जवानों का हौसला भी बढ़ा रहे हैं कि हम आपके साथ हैं।

आगे की स्लाइड में देखिए देशभक्ति में रंगे पंडालों की फोटोज

kashi durga puja digital pandaal

आप खुद देख सकते हैं कि वाराणसी में ऐसा पहली बार हुआ है, जब पूरी की पूरी पंडाल तिरंगे से बनी हुई है। यहीं नहीं मां दुर्गा को भी तिरंगे के रंग में ही रंगा गया है, तो सजावट में तिरंगे को फहराकर देश के जवानों को हौसला बढ़ाया जा रहा है।

आगे की स्लाइड में जानिए मोदी की किस बात का किया जा रहा है सम्मान

kashi durga puja digital pandaal

मां दुर्गा की भव्य पूजा में एक बात और देखने को मिल रही है, जिसने सबका ध्यान अपनी ओर कर रखा है। वह है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का डिजिटल इंडिया कांसेप्ट दुर्गा पूजा के बीच पीएम मोदी के डिजिटल इंडिया और मेक इन इंडिया का कॉन्सेप्ट भी लोगों को लुभा रहा है।

आगे की स्लाइड में जानिए कहां से आया यह आईडिया

kashi durga puja digital pandaal

वाराणसी के चेतगंज इलाके में ही वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय के दृश्य कला संकाय के छात्रों ने डिजिटिल इंडिया और मेक इन इंडिया का ऐसा मिलाप किया है कि वाराणसी का ये दुर्गा पंडाल सबसे अलग दिख रहा है।

आगे की स्लाइड में स्लाइड में देखिए क्या है मकसद इस बार कासी के लोगों का

kashi durga puja digital pandaal

पूरे पंडाल को डिजिटल नेटवर्क के चिन्हों से सजाया गया है, जिसकी पूरी गैलरी बनाई गई है। मेक इन इंडिया के चिन्ह के रूप में प्रदर्शित मां दुर्गा की शेर की सवारी युवाओं को इस कला से जुड़ने का संदेश दे रही है।

आगे की स्लाइड में देखिए पंडालों की झलक

kashi durga puja digital pandaal

वाराणसी में इस अनोखे पंडालों में हर कोई आ रहा है, आज से वाराणसी के सभी पंडालों में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित हो चुकी है, ऐसे में इस पूजा में मां दुर्गा को जहां भारत माता के रूप में दिखाया गया है, तो उनके सवारी को मेक इन इंडिया का सिंबल बनाकर एक ऐसा संदेश दे रहा है, जो युवाओं को देश के प्रति समर्पण व्यक्त का आकर्षण बन रहा है।



\

Next Story