TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

रमजान में फिट एंड फाइन रहना है तो ऐसी डायट के साथ रखें सेहत का ख्याल

Newstrack
Published on: 13 Jun 2016 11:47 AM IST
रमजान में फिट एंड फाइन रहना है तो ऐसी डायट के साथ रखें सेहत का ख्याल
X

लखनऊ: रमजान का पाक महिना दुनियाभर के मुसलमानों के लिए इबादत और रोजा रखने का महीना है। इस दौरान इफ्तार और सहरी के समय घर के सभी लोग एक साथ बैठकर खाना खाते हैं। इसके अलावा रमजान के महीने में रोजा रखने के चलते लोगों की दिनचर्या एकदम बदल जाती है। इसलिए सहरी और इफ्तार के दौरान खान-पान में खासी एहतियात बरतनी चाहिए। मुकद्दस माह ए रमजान के महीने के दौरान रोजेदारों की दिनचर्या बदल जाती है। रात के समय करीब 2.30बजे से 3.30 बजे के बीच सहरी का वक्त होने के चलते खाना खाने से बदहजमी और खट्टी डकारों की शिकायत होना आम बात है।

ramjaan

रमजान के शुरुआती दौर में रोजे की आदत न होने के चलते कुछ दिनों तक लोगों को पेट से जुड़ी बीमारियों का सामना भी करना पड़ता है। इफ्तार के समय ज्यादा खाना खाने से रोजा रखे होने के बावजूद वजन भी बढ़ जाता है। रोजेदार इफ्तार के समय चाट पकौड़ी, समोसे, छोले, चिप्स, जलेबी सहित कई ऐसे तले और मसालेदार पकवानों का इस्तेमाल करते हैं जिससे वजन बढ़ने का खतरा बना रहता है।

यह भी पढ़ें... एकता की मिसाल हैं मुंबई की सुजाता पाटिल, 26 सालों से रख रही हैं रोजा

डॉ.संजीव मिगलानी के अनुसार तेल और मसाले की मात्रा अधिक खाने से शरीर का वजन तो बढ़ता है, लेकिन पोषण नहीं मिलता। रमजान में अच्छी सेहत रखने के लिए और अपने शरीर को कमजोरी और मोटापे से बचने के लिए इफ्तार और सहरी के समय खूब पानी पियें। फलों का सेवन करें। तेज धूप से बचाना चाहिए। नींद पूरी करने पर खास ध्यान देना चाहिए। पर्याप्त नींद नहीं लेने पर बीमार होने का खतरा बना रहता है। डॉ.मिगलानी का कहना है कि इफ्तार और सहरी के बाद लोगों को दांत साफ करना नहीं भूलना चाहिए। इफ्तार से 15-20 मिनट पहले टहलने से वजन कम करने में मदद मिल सकती है।

ramadan1

हॉर्ट और शुगर के मरीज रखें ध्यान

शहर के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ.संजीव मिगलानी कहते हैं कि रमजान के महीने में खानपान का विशेष ध्यान रखना चाहिए। खासतौर पर डायबटीज और हॉर्ट के मरीज को खाने पीने में जरुरी अहतियात बरतने चाहिए। इफ्तार और सहरी के समय तले और मसालेदार खाना खाने से बचना चाहिए। तेज और मसालेदार, तले खाने से दिल के रोगियों की परेशानी बढ़ने का खतरा बना रहता है।

ramadan3

रमजान में घटा सकते हैं वजन

वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. कलीम अहमद का कहना है कि रमजान के महीने में ना सिर्फ इबादत का बल्कि शरीर को गैरजरूरी खानपान से बचाने का मौका मिलता है। पाचन तंत्र को भी आराम मिलता है। जो लोग अपने शरीर का वजन कम करना चाहते हैं वो रमजान के महीने का फायदा उठाएं। वजन कम करने के लिए मीठे और तले हुए खाना खाने से बचना चाहिए। इससे शरीर की अनचाही चर्बी कम होती है।

ramadan2

महिलाएं रखें खास ध्यान

महिला एवं प्रसूती रोग विशेषज्ञ डॉ.ननिता चंद्रा का कहना है कि माह ए रमजान में गर्भवती और बच्चों को दूध पिलाने वाली महिलाओं को रोजा नहीं रखना चाहिए। जून माह में 15 घंटे से अधिक समय तक रोजेदारों को बिना खानपान के भूखा-प्यासा रहना पड़ रहा है। ऐसे में गर्भवती और बच्चों को दूध पिलाने वाली महिलाओं को रोजा रखने से बचने की सलाह दी जाती है। जो महिलाएं रोजा रखती हैं वह अपनी खुराक में कैल्शियम को जरूर शामिल कर लें। महिलाओं को सेहरी और इफ्तार के समय दूध और दही का पर्याप्त मात्रा में सेवन करना चाहिए।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story