×

आप नहीं खाते नॉनवेज तो अब ले कुत्ते वाली इस कॉफी का मजा, देखिए डॉग से बने डिश

suman
Published on: 21 July 2018 10:34 AM IST
आप नहीं खाते नॉनवेज तो अब ले कुत्ते वाली इस कॉफी का मजा, देखिए डॉग से बने डिश
X

जयपुर:बर्गर को देख कर मन ही मन खाने का मन करेंगा।देखने में जो इतना क्यूट है न ये देखने में, सबसे ज्यादा क्यूट इस बर्गर की टिक्की है जो कि डॉग के फेस के डिजाइन की बनाई गई है। इसी तरह कई और डिश को डॉग की तरह डिजाइन किया गया है। देखिए फोटोज में अपने पसंदीदा डिश को....

यह सफेद लड्डू देखने में बहुत ही क्यूट लग रहे होंगे, क्योंकि इन लड्डू पर जो डॉग का फेस बनाया गया है वो बहुत क्यूट है।

इस छोटे से कॉफी के कप में आपको सिर्फ इस डॉग केा फेस ही दिख रहा होगा, हैरानी की बात यह है कि चाहे कोई डॉग को पसंद करे या न करे, लेकिन लोग इस तरह की कॉफी को पीना पसंद करते है।

इस पेस्टी डॉग के डिजाइन की ही पूरी बनाई गई है और इस पेस्टी पर जो डॉग के शरीर के बाल है वो देखने में बहुत ही यूनीक लग रहा है।

इस प्लेट पर रखे आप इस टीक्के को देख सकते है, यह टिक्का देखने में इसलिए बहुत अजीब लग रहा है क्योंकि इसमें जिस डॉग का फेस बनाया गया है वह देखने में बहुत ही बेकार लग रहा है।

इस केले पर से तो नजर ही नहीं हट रही, क्योंकि इसपर बना डॉग का फेस बहुत ही खूबसूरत लग रहा है।

इस पेस्टी पर बैठा ये डॉग कितना अजीब लग रहा है। हम तो ये सोच रहे है कि कोई इंसान इन पेस्टी को खा कैसे लेता हैं।

इस मेंगो शेक को तो आप देख ही रहे होंगे, इसपर क्रीम से एक डॉग के फेस को बना कर शेक पर बैठा दिया है जो कि हंसते हुए देख रहा है।

suman

suman

Next Story