×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

कूड़ेदान में अगर आप भी डालते हैं फलों के छिलके तो आज से ही हो जाए सावधान

suman
Published on: 9 Sept 2017 7:41 AM IST
कूड़ेदान में अगर आप भी डालते हैं फलों के छिलके तो आज से ही हो जाए सावधान
X

जयपुर: वास्तुशास्त्र के अनुसार हम नेगेटिव को पॉजिटिव में बदलतेंं हैं। चारों दिशाओं से मिलने वाली ऊर्जा तरंगों का बैलेंस है यह शास्त्र। ये तरंगें संतुलित रूप से आपको प्राप्त हो रही हैं, तो घर में सुख और शांति बनी रहेगी। ऐसे में वास्तु को अपने अनुसार बनाए रखने के लिए सकारात्मक प्रयास भी जरुरी है, ताकि वास्तुदोष से बचा सकते हैं।

यह भी पढ़ें...मुंडेर पर जब कौआ करें ऐसे कांव-कांव तो समझ लें मृत्यु के मिल गए आपको संकेत

*फल खूब खाओ, स्वास्थ्य के लिए अच्छे हैं, लेकिन उसके छिलके कूडेदान में ना डालें, बल्कि बाहर फेंकें। ऐसा करने से मित्रों से लाभ होगा और दोस्ती का रिश्ता मजबूत होगा। मुख्य द्वार के पास कभी भी कूड़ादान ना रखें, इससे पड़ोसी शत्रु हो जाऐंगे।

यह भी पढ़ें...9 सितंबर: खाने-पीने पर कम ध्यान दें मकर राशिवाले, पढ़ें शनिवार राशिफल

*सूर्यास्त के समय किसी को भी दूध, दही या प्याज मांगने पर ना दें, इससे घर की बरक्कत समाप्त हो जाती है। छत पर कभी भी अनाज या बिस्तर ना धोएं, इससे ससुराल से सम्बन्ध खराब होने लगते हैं।

यह भी पढ़ें...WOW: अक्षरधाम जैसा बनेगा इकलौता पुष्कर का ब्रह्मा मंदिर, प्रोजेक्ट पर काम हुआ शुरू

*माह में एक बार किसी भी दिन घर में मिश्री युक्त खीर जरुर बनाकर परिवार सहित एक साथ खाएं अर्थात जब पूरा परिवार घर में इकट्ठा हो उसी समय खीर खाएं। ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का आगमन होता है।



\
suman

suman

Next Story