TRENDING TAGS :
Gallery: ...और बीच समंदर धूं—धूं कर जल उठा विस्फोटक भरा कंटेनर, देखें तस्वीरें
कोलकाता: कृष्णपटनम से कोलकाता जा रहे एमवीएसएसएल जहाज के कंटेनर में विस्फोट के बाद आग लग गई। घटना समंदर में हल्दिया के पास तकरीबन 60 नॉटिकल माइल दूर घटित हुई। इस जहाज में कुल 464 कंटेनर में से 60 कंटेनर जल चुके हैं। सभी 22 क्रू मेंबर को बचा लिया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही भारतीय कोस्ट गार्ड ने डोर्नियर एयरक्राफ्ट और आईसीजीएस राजकिरण को रवाना कर जहाज में फंसे 22 नाविक दल को बचा लिया है। कोस्ट गार्ड के 4 विशाल जहाज बचाव कार्य मे जुटे हैं। आग बुझाने के लिए विशाखापट्टनम से भी एक जहाज रवाना किया गया है।
आग और खराब मौसम के कारण जहाज़ का संतुलन बिगड़ने लगा। ऐसे में कैप्टन ने जहाज को छोड़ने की योजना बनाई। कोस्ट गार्ड का जहाज आईसीजीएस राजकिरन गुरुवार की सुबह तकरीबन 8:30 बजे यहां पहुंचा और बचाव की प्रक्रिया शुरू की। एसएसएल कोलकाता से काफी मात्रा में तेल निकलकर समंदर में फैलने की भी संभावना है।