×

गणेश चतुर्थी इस माह की है बहुत खास,इस मुहूर्त में व्रत पूजा करें आप

suman
Published on: 30 Jun 2018 9:28 AM IST
गणेश चतुर्थी इस माह की है बहुत खास,इस मुहूर्त में व्रत पूजा करें आप
X

जयपुर:गणेश चतुर्थी प्रत्येक महीने में दो बार पड़ती है। आषाढ़ मास की गणेश चतुर्थी का शुभ मुहूर्त बहुत नजदीक है। आषाढ़ कृष्ण पक्ष की गणेश चतुर्थी 1 जुलाई 2018 (रविवार) को है।शास्त्रों के अनुसार गणेश जी को विघ्नहर्ता और प्रथम पूज्य देव के रूप में जाना जाता है। इसलिए किसी भी कार्य को आरंभ करने से पहले सर्वप्रथम उनका पूजन किया जाता है। जुलाई महीने में की पहली गणेश चतुर्थी 1 जुलाई 2018 (रविवार) को है। इस दिन आषाढ़ शुक्ल पक्ष की चतुर्थी है। इस दिन भगवान श्री गणेश का पूजन और व्रत किया जाता है।

30 जून:वृष राशि माता-पिता की सेहत का रखें ख्याल,जानिए बाकी राशियों का हाल

हिन्दू पंचांग के अनुसार गणेश चतुर्थी का व्रत हर महीने शुक्लपक्ष और कृष्णपक्ष की चतुर्दशी को पड़ती है। इसके अलावा अगर किसी माह की गणेश चतुर्थी मंगलवार के दिन पड़ती है तो उसे अंगारकी चतुर्थी के नाम से जाना जाता है। इस दिन लोग सूर्योदय से लेकर चंद्रोदय तक व्रत करते है। इसलिए इस दिन चंद्रोदय का विशेष महत्व जोड़ा जाता है।

शुभ मुहूर्त गणेश चतुर्थी तिथि- 1 जुलाई 2018 दिन- रविवार चतुर्थी तिथि आरम्भ : 1 जुलाई संध्या 5:54 बजे चतुर्थी तिथि समाप्त : 2 जुलाई रात्रि 8:20 चंद्रोदय का समय- 22:19।



suman

suman

Next Story