×

शाहरुख के बर्थडे को खास बनाने निकली गौरी खान, श्वेता नंदा भी दिखी साथ

suman
Published on: 1 Nov 2017 3:02 PM IST
शाहरुख के बर्थडे को खास बनाने निकली गौरी खान,  श्वेता नंदा भी दिखी साथ
X

मुंबई: शाहरुख खान 2 नवंबर को 52 साल के हो जाएंगे। हाल ही में किंग खान की पत्नी गौरी खान और बिग बी की बेटी श्वेता बच्चन की कुछ फोटोज सामने आईं हैं।बताया जा रहा है कि पत्नी गौरी और श्वेता शाहरुख की बर्थडे सेलिब्रेट करने अलीबाग के लिए रवाना होते हुए कैमरे में कैद हुई।

इस दौरान गौरी बेहद स्टनिंग लुक में नजर आ रही थी। तो वहीं श्वेता भी पिंक टॉप के साथ व्हाइट पैंट पहने नजर आईं। तस्वीरों में गौरी कैमरे के सामने पोज देती हुईं भी दिखाई दे रही हैं।गौरी पूरे परिवार के साथ अपनी 26वीं सालहगिरह मनाकर लौटी है।शाहरुख और गौरी फैमिली के साथ मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर इस मौके को सेलिब्रेट करते देखा गया था।

suman

suman

Next Story