×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

इस मंदिर में बंटता है मटन का प्रसाद, साथ में मिलता है बाटी-चोखा

suman
Published on: 7 Oct 2016 2:58 PM IST
इस मंदिर में बंटता है मटन का प्रसाद, साथ में मिलता है बाटी-चोखा
X

muton

गोरखपुर: हिंदू धर्म में देवी-देवता और उनके मंदिरों का बहुत महत्व है। खुशी और गम दोनों में इस धर्म के लोग ईश्वर के प्रति अटूट आस्था रखते है। चाहे कोई भी बात हो हिंदूधर्मावलंबियों के लिए मंदिर जाना जरूरी होता है। मंदिर में मिलने वाले प्रसाद को वे अमृत की समान मानते है। जब हम मंदिर और ईश्वर की बात कर रहे है तो यहां मिलने वाले प्रसाद पर भी क्यों ना बात की जाएं।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें किस मंदिर मिलता है मटन का प्रसाद...

tarkua-devi2

देश के हर कोने में भगवान के प्रति आस्था तो आपको समान दिखेगी, लेकिन वहां मिलने वाले प्रसाद में अंतर देखने को मिलता है। कहीं नारियल, कहीं लड्डू, तो कहीं-कहीं लेमेन राइस का भी प्रसाद होता है। इसी कड़ी में गोरखपुर के ऐसे ही एक मंदिर की बात कर रहे हैं। जहां मटन का प्रसाद मिलता है।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें किस मंदिर मिलता है मटन का प्रसाद...

motun

क्यों मिलता है ऐसा प्रसाद

गोरखपुर से 20 किलो मीटर कि दूरी पर चौरी-चौरा के पास तरकुलहा देवी का मंदिर है। इसका इतिहास पुराना नहीं है, लेकिन फिर भी अंग्रेजो के शासन काल का है। ये हिंदूओं का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है इस मंदिर कि खास बात ये है कि तरकुलहा देवी को जो प्रसाद चढ़ाया जाता है वो बकरे का होता है। और इसे ही प्रसाद रूप में बांटा जाता है और इसके साथ में बाटी भी दी जाती है।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें मटन के साथ और क्या होता है प्रसाद...

tarkulaha

अंग्रेज फांसी देने में रहे नाकाम

कहा जाता है कि 1857 के स्वतन्त्रता संग्राम के पहले यहां घने जंगल थे और यहां से गुर्रा नदी गुजरती थी। इस जंगल में डुमरी रियासत के बाबू बंधू सिंह नदी के तट पर तरकुल (ताड़) के पेड़ के नीचे पिंडियां स्थापित कर देवी की उपासना किया करते थे। बंधू सिंह गुरिल्ला लड़ाई में माहिर थे और अंग्रेजों से नफरत करते थे ।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें इसके पीछे के कारण...

shahid

जब भी कोई अंग्रेज जगंल से गुजरता तो वे उसे मार डालते और उसके सर देवी मां को चढ़ा देते। जब अंग्रेजों को इस बात का पता लगा तो उन्हें फांसी की सजा सुनाई गयी। 12 अगस्त 1857 को गोरखपुर में अली नगर चौराहा पर सार्वजनिक रूप से फांसी पर लटकाया गया। कहा जाता है कि अंग्रेजों ने उन्हें 6 बार फांसी पर चढ़ाने की कोशिश की, लेकिन वे नाकाम रहे।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें इसके पीछे के कारण...

tarkulaha-jpga

कई मंदिरों चढ़ता था बकरे की बलि

हालांकि देश में कई मंदिर थे जिनमें बकरे की बलि चढ़ाई जाती थी,मटन का प्रसाद दिया जाता था। धीरे-धीरे सब जगह बंद हो गया।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें अब है चालू ये परंपरा..

motons

लेकिन तरकुलहा देवी के मंदिर में बंधू सिंह द्वारा चलाई गई बलि कि परंपरा आज भी जारी है फर्क बस इतना है कि उस समय अंग्रेजों की बलि चढ़ाई जाती थी और आज के समय में बकरे कि बलि चढ़ाई जा रही है। मंदिर में बलि चढ़ाने की परंपरा को रोकने के लिए अदालत में केस चल रहा है।



\
suman

suman

Next Story