×

Video:पाकिस्तानी गार्ड की शर्मनाक हरकत,महिला रिपोर्टर को लाइव के दौरान मारा थप्पड़

पाकिस्तान में K-21 न्यूज़ चैनल की जानी मानी रिपोर्टर साएमा कंवल को एक गार्ड ने लाइव रिपोर्टिंग के दौरान थप्पड़ मार दिया।साएमा अपने कैमरामैन के साथ कराची में लाइव कवरेज कर रही थी।वहाँ मौजूद गार्ड्स ने उनको कवरेज बंद करने को कहा,मगर वो नहीं मानी और गार्ड की तरफ कैमरा घुमवा दिया।इस बात से नाराज़ गार्ड ने बिना कुछ सोचे समझे लाइव के दौरान साएमा थप्पड़ मार दिया।

priyankajoshi
Published on: 21 Oct 2016 5:44 PM IST
Video:पाकिस्तानी गार्ड की शर्मनाक हरकत,महिला रिपोर्टर को लाइव के दौरान मारा थप्पड़
X

maara

कराची: पाकिस्तान में K-21 न्यूज़ चैनल की जानी मानी रिपोर्टर साएमा कंवल को एक गार्ड ने लाइव रिपोर्टिंग के दौरान थप्पड़ मार दिया।साएमा अपने कैमरामैन के साथ कराची में लाइव कवरेज कर रही थी।वहाँ मौजूद गार्ड्स ने उनको कवरेज बंद करने को कहा,मगर वो नहीं मानी और गार्ड की तरफ कैमरा घुमवा दिया।इस बात से नाराज़ गार्ड ने बिना कुछ सोचे समझे लाइव के दौरान साएमा को थप्पड़ मार दिया।

mahila

क्या है पूरा मामला ?

-पाकिस्तान के कराची में K-21 न्यूज़ चैनल की रिपोर्टर साएमा कंवल नादरा रजिस्ट्रेशन ऑफिस की लाइव रिपोर्टिंग कर रही थीं

-वहाँ मौजूद गार्ड्स ने कई बार साएमा रिपोर्टिंग बंद करने की बात कही।

- साएमा कंवल बिना किसी किसी कि सुने अपना काम करती रही और कैमरा गार्ड की तरफ घूमा दिया।

- साएमा की इस हरकत से गुस्साए गार्ड ने कैमरे के सामने ही उनको थप्पड़ मार दिया।

-गार्ड की ये हरकत कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर भी तेज़ी से वायरल हो रही है।

-पुलिस ने गार्ड के खिलाफ महिला रिपोर्टर के साथ दुर्व्यवहार का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

आगे की स्लाइड में देखें वीडियो ...

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story