×

नवविवाहित जोड़े का जीवन होगा खुशहाल, अगर इस रस्म को करते वक्त नहीं होगी कोई भूल

suman
Published on: 17 Feb 2018 1:21 AM
नवविवाहित जोड़े का जीवन होगा खुशहाल, अगर इस रस्म को करते वक्त नहीं होगी कोई भूल
X

जयपुर:शादी का हर धर्म में खास महत्व होता है। खासकर हिंदूधर्म में तो शादी को लेकर कई रस्मे होती है और कई मान्यताओं से जुड़ी होती है ये शादियां। हिन्दू धर्म में होने वाली शादियों में वैसे तो कई रस्में होती है जिनमें एक हल्दी की रस्म है जिसका काफी महत्व दिया जाता है। हल्दी की रस्म के दौरान वर-वधु के साथ-साथ घर के अन्य सदस्य भी उत्सुक रहते हैं। परंतु शादी का यह रस्म आजकल घरवालों के लिए मौज-मस्ती का भी जरिया है।

इन रस्मों का पालन भी सही तरीके से ही करना चाहिए। हल्दी की रस्म में की गई भूल वर-वधु का आने वाले भविष्य में बड़ी परेशानी उत्पन्न कर सकती है। इसलिए हल्दी की रस्म के दौरान कुछ विशेष बातों का ख्याल रखना भविष्य के लिए शुभ माना गया है। खासकर परिवार में या किसी पहचान में शादी होने वाली है तो इसका विशेष ध्यान रखना चाहिए।

यह पढ़ें...17 फरवरी को आपके जीवन में सितारों का प्रभाव, बताएगा शनिवार राशिफल

शादी में वर अथवा वधु को हल्दी रस्म के बाद उनके पहने कपड़े खास महत्व रखते हैं। मान्यता के अनुसार हल्दी की रस्म में वर-वधु जो कपड़े पहने होते हैं, उन कपड़ों को इधर-उधर भूलकर भी नहीं फेंकना चाहिए। हल्दी की रस्म के बाद इन कपड़ों को खुद जला दें या संभव हो तो नदी में प्रवाहित कर देना चाहिए।

शास्त्रों में मान्यता है कि शादी की हल्दी वाले कपड़े पर काले जादू के प्रयोग आसानी से कराया जा सकता है। इन कपड़ों पर किए गए काले जादू मौत तक पीछा नहीं छोड़ता है। इसलिए अच्छा यही होगा कि हल्दी की रस्म में वर-वधु द्वारा पहने गए कपड़ों को किसी अन्य के हाथ न जाने दें। अन्यथा हो सकता है वर-वधु का आने वाला भविष्य खतरे में पड़ जाए।



suman

suman

Next Story