TRENDING TAGS :
10 DEC को जन्म-जन्मांतर के कष्ट होंगे दूर, इस दिन करते हैं हनुमान जी की पूजा
जयपुर: हनुमान विजय अष्टमी पौष मास की अष्टमी तिथि को होती है। शास्त्रों में ऐसी मान्यता है कि इस दिन विधि-विधान से हनुमान जी की पूजा करने से मनुष्य के जन्म-जन्मांतर के कष्ट दूर हो जाते हैं। इस साल यानि 2017 में यह हनुमान विजय अष्टमी 10 दिसंबर को पड़ रही है।
यह भी देखें...रुद्राक्ष धारण करने से पापों से मिलती है मुक्ति,बनते हैं सौभाग्यशाली भी
पंचांग के अनुसार इस दिन पौष मास के कृष्णपक्ष की अष्टमी तिथि है। इस दिन सुबह स्नान-ध्यान से निवृत होकर हनुमान जी के मंदिर में जाकर उनके दर्शन अवश्य करना चाहिए। यदि मन में कोई विशेष कामना हो तो इसके लिए वहीं बैठकर हनुमान चालीसा और हनुमान अष्टक का पाठ करना चाहिए।
यह भी देखें...शिवप्रोक्त सूर्याष्टकम से करें ध्यान, मिलेगा धन प्राप्ति का अद्भुत और चमत्कारिक मार्ग
इसके बाद हनुमान के 12 चमत्कारी नामों का भी पाठ करना चाहिए। साथ ही हनुमान जी से आपके सभी कष्ट दूर करने के लिए प्रार्थना करनी चाहिए। 1 ॐ हनुमान 2 ॐ अंजनी सुत 3 ॐ वायु पुत्र 4 ॐ महाबल 5 ॐ रामेष्ठ 6 ॐ फाल्गुण सखा 7 ॐ पिंगाक्ष 8 ॐ अमित विक्रम 9 ॐ उदधिक्रमण10 ॐ सीता शोक विनाशन 11 ॐ लक्ष्मण प्राण दाता 12 ॐ दशग्रीव दर्पहा