×

एस्ट्रो: हर संकट का होगा नाश, जब करेंगे हनुमान जी के इन मंत्रों का जाप

suman
Published on: 2 July 2018 4:44 AM GMT
एस्ट्रो: हर संकट का होगा नाश, जब करेंगे हनुमान जी के इन मंत्रों का जाप
X

जयपुर : हनुमान जी को खुश करने के लिए सिद्ध मंत्र बेहद खास माना गया है। हनुमान जी शीघ्र प्रसन्न होने वाले देवताओं में से एक हैं। हनुमान बुरे वक्त की मार से भक्तों को बचाते हैं। साथ ही समय को अनुकूल, सुख-समृद्ध भी कर देते हैं। शास्त्रों में हर संकट की काट के लिए हनुमान उपासना का महत्व बताया है।

हनुमान जी के सिद्ध मंत्र: भय नाश के लिए

ॐ हं हनुमंते नम: ,

ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट।

महाबलाय वीराय चिरंजिवीन उद्दते। हारिणे वज्र देहाय चोलंग्घितमहाव्यये।।

ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा।

संकट दूर करने के लिए ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा!

कर्ज से मुक्ति के लिए कर्ज से मुक्ति के लिए मंत्र ॐ नमो हनुमते आवेशाय आवेशाय स्वाहा।

सभी बाधाओं से मुक्ति के लिए आदिदेव नमस्तुभ्यं सप्तसप्ते दिवाकर। त्वं रवे तारय स्वास्मानस्मात्संसार सागरात।।

हनुमान जी के साथ रघुनाथ की कृपा अतुलितबलधामं हेमशैलाभदेहं, दनुजवनकृशानुं ज्ञानिनामग्रगण्यम्।। सकलगुणनिधानं वानराणामधीशं, रघुपतिप्रियभक्तं वातजातं नमामि ।।

चौतरफा संकटों से छुटकारा आदिदेव नमस्तुभ्यं सप्तसप्ते दिवाकर! त्वं रवे तारय स्वास्मानस्मात्संसार सागरात!!

हनुमान जी के इस मंत्र जाप से बहुत लाभ मिलता है। शिव मंदिर में जाकर निम्न हनुमान मंत्र का रुद्राक्ष की माला से जाप करें।

suman

suman

Next Story