TRENDING TAGS :
बढ़ेगा परिवार-समाज में सम्मान, करेंगे वास्तु के अनुसार यह काम
जयपुर: अगर परिवार के सदस्यों के बीच सम्बन्धों में मिठास नहीं है या आपकी लोकप्रियता कम हो रही है। रिश्तेदार पड़ोसी भी आपसे कटने लगे हैं या इन कारणों से घर में अजीब सा बोझिल्पन है तो चिंता करने के स्थान पर इन बातों पर ध्यान दें।
यह भी पढ़ें...2018: इस साल पूरी होगी कर्क राशि वालों की महत्वकांक्षाएं, रिश्तों के लिए रहे सतर्क
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के पूर्व दिशा में मध्यम आकार के रामदरबार का चित्र लगाने से समस्याएं दूर हो जाएंगी।राम दरबार के चित्र में नकारात्मक ऊर्जाओं को दूर करने की क्षमता रखता है। माना जाता है कि इस चित्र को लगाने से आपके आपसी सम्बंध मधुर हो जाते हैं और फिर से आपकी लोकप्रियता बढ़ जाती है।
*आपके पारिवारिक व सामाजिक संबंध फिर से बढ़ जायेंगे। वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि घर की दक्षिण पूर्व दिशा यानी आग्नेय कोण में दर्पण लगाते हैं तो दुर्घटना होने की या चोट लगने की आशंका बढ़ जाती है। दरअसल दर्पण जल तत्व होता है और अग्नि और जल आपस में विरोधी हैं। इसलिये दर्पण लगाते समय सावधानी रखें।
*कहा जाता है कि घर में लक्ष्मी का वास तभी होता है जब घर साफ सुथरा रहे। इसलिए अगर घर में कोई सामान खराब है तो उसे जल्द से जल्द बाहर निकाल ही दें। वहीं, अगर वह ठीक कराने लायक हो तो उसे दुरुस्त करा कर ही घर में रखें। मान्यता है कि टूटी हुई चीजों से नेगेटिव एनर्जी घर में आती है।
यह भी पढ़ें...23 DEC:क्या कहते हैं आज धनु, कुंभ व मीन राशियों के सितारें, पढ़ें राशिफल
*वास्तुशास्त्र के मुताबिक टूटी हुई कांच की चीजों को घर में रखने से भारी आर्थिक नुकसान होता है। नए साल पर यदि घर की किसी खिड़की या दरवाजे का कांच टूट जाए तो उसे तुरंत बदलवाएं।
* वहीं अगर घर में लगी घड़ी बंद हो गई है तो उसे तुरंत शुरू करें और अगर खराब घड़ी है तो उसे बदल दें। इससे आपका अच्छा समय रुक जाता है।
*कई लोगों के घर की छत पर कबाड़ पड़ा होता है। वे जब कमरे की सफाई करते हैं तो कबाड़ को घर की छत पर ही डाल देते हैं। लेकिन उसे फौरन छत से भी हटा देना चाहिए। छत के साफ सुथरा रहने से तनाव में कमी आती है और पैसों की तंगी भी दूर होती है।