×

GADGET TIPS: लैपटॉप है आपके पास तो किस तरह करते हैं आप उसकी सफाई?

suman
Published on: 8 Feb 2017 1:03 PM IST
GADGET TIPS: लैपटॉप है आपके पास तो किस तरह करते हैं आप उसकी सफाई?
X

लखनऊ: आजकल के लोगों के पास या कहे घर-घर में हर किसी के पास खुद का लैपटॉप होना बड़ी बात नहीं है। जिस तरह से आप अपने अन्‍य समानों की सफाई करते हैं, ठीक उसी तरह से लैपटॉप की भी सफाई करना जरुरी होता है। कई लोग लैपटॉप खरीद तो लेते हैं, लेकिन उसकी सफाई करने का ध्‍यान नहीं रहता है। इससे न केवल बाहरी सतह खराब होती है, बल्कि टेक्निकली रूप से भी वह काम करना बंद कर देता है। आइए जानते हैं अपने लैपटॉप को किस रूप से साफ किया जा सकता है।

आगे लैपटॉप को साफ करने का तरीका

*कीबोर्ड और किनारों की सफाई के लिए ब्रश का इस्तेमाल करें।

*बाहरी सफाई करने के बाद पीसी की अंदरूनी सफाई भी जरूरी है, इसके लिए हो सके तो ब्‍लोवर या फिर सॉफ्ट ब्रश का प्रयोग करें।

*जब भी लैपटॉप में काम करें अपने हाथों को साफ रखें यानी उसमें तेल या फिर कोई भी ऐसी चीज न लगी हो जो आपके लैपटॉप की बॉडी को खराब कर दे।

आगे लैपटॉप को साफ करने का तरीका

*लैपटॉप को साफ करने वाले कपड़े में तेल या फिर पानी न लगा हो क्‍योंकि पीसी में तेल लग जाने पर उसमें और धूल जमेगी।

*लैपटॉप की बोर्ड को धूल-मिट्टी से बचाने के लिए उचित की-बोर्ड कवर का इस्तेमाल करें।

*सीधे ही लैपटॉप पर क्लीनिंग एजेंट का इस्तेमाल ना करें। कपड़े की मदद से ही साफ करें।

आगे लैपटॉप को साफ करने का तरीका

*लैपटॉप पर काम करते वक्‍त कॉफी और चाय से दूर रहें। कोई भी तरल पदार्थ आपके लैपटॉप को नुकसान पहुंचा सकता है।

*अपने लैपटॉप को साल में एक बार किसी कंप्यूटर प्रोफेशनल से जरुर साफ करवाएं, जिससे अंदर की धूल मिट्टी साफ हो सके।

*सफाई करते समय सबसे पहले लैपटॉप बंद कर लें और सफाई प्रक्रिया शुरू करने से पहले सभी तरह की बाहरी अटैचमेंट्स को अलग कर लें।

suman

suman

Next Story