×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

दिवाली और छठ के लिए रेलवे चलाएगी पूजा स्पेशल ट्रेन, ये है लिस्ट

aman
By aman
Published on: 17 Oct 2016 4:16 PM IST
दिवाली और छठ के लिए रेलवे चलाएगी पूजा स्पेशल ट्रेन, ये है लिस्ट
X

नई दिल्ली: दिवाली से छठ तक बिहार आने-जाने वाली सभी ट्रेनें पहले से फुल हैं। ऐसे में रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष पूजा ट्रेन चलाने का फैसला किया है। फिलहाल, पटना से बाहर आने-जाने वाली किसी भी रेगुलर ट्रेन में जगह नहीं है। मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों में लंबी वेटिंग है। दूसरी तरफ, रेलवे का दावा है कि दिवाली और छठ पूजा के दौरान देश के सभी प्रमुख स्टेशनों से पर्याप्त 'पूजा स्पेशल' ट्रेनें चलाई जाएंगी, ताकि लोग बिहार में अपने परिवार के साथ पूजा का आनंद ले सकें।

इस संबंध में पूर्व-मध्य रेल के सीपीआरओ अरविंद कुमार रजक ने बताया, 'पूर्व मध्य रेल के पांचों मंडलों को मिलाकर दो दर्जन से अधिक पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। यात्रियों की संख्या बढ़ने पर ट्रेनों की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी। सभी बड़े स्टेशनों पर छठ पूजा तक अतिरिक्त टिकट काउंटर भी खोले जाएंगे।'

ये भी पढ़ें ...सैमसंग यूपी में करेगा 1970 करोड़ का निवेश, सरकार और कंपनी के बीच साइन हुआ MoU

चलेंगी क्लोन ट्रेनें

अरविंद रजक ने कहा, 'इस दौरान 'क्लोन ट्रेनें' भी चलाई जाएंगी। पहले से चलने वाली रेगुलर ट्रेनों के नाम पर स्क्रैच रैक से तैयार रैक को क्लोन ट्रेन कहते हैं। ऐसी ट्रेनें रेगुलर ट्रेन के खुलने के आधे से एक घंटे बाद खुलेंगी।'

आगे की स्लाइड्स में देखें पूजा स्पेशल ट्रेन की सूची ...

ये हैं वो ट्रेनें, जो अभी चल रही हैं :

-03511 आसनसोल पटना पूजा स्पेशल: 13 नवंबर तक रविवार को

-03512 पटना आसनसोल पूजा स्पेशल: 13 नवंबर तक रविवार को

-03586 जयनगर आसनसोल पूजा स्पेशल : 15 नवंबर तक हर मंगलवार को

-03585 कोलकाता जयनगर पूजा स्पेशल: 14 नवंबर तक हर सोमवार को

ये भी पढ़ें ...PM मोदी का ‘मिशन UP’ 24 अक्टूबर से शुरू, महोबा रैली से फूंकेंगे चुनावी बिगुल

-3044 रक्सौल आसनसोल पूजा स्पेशल: 16 नवंबर तक शनिवार को

-03041 हावड़ा रक्सौल पूजा स्पेशल: 4 नवंबर तक गुरुवार को

-82406 दिल्ली दरभंगा सुविधा स्पेशल: 28 नवंबर तक सोमवार व गुरुवार को

-82403 बरौनी नई दिल्ली सुविधा स्पेशल: 30 नवंबर तक बुधवार व शनिवार को

आगे की स्लाइड्स में भी सूची जारी है

-03043 हावड़ा रक्सौल पूजा स्पेशल: 4 नवंबर तक शुक्रवार को

-03042 रक्सौल हावड़ा अनारक्षित पूजा स्पेशल: 5 नवंबर तक हर शुक्रवार को

-01718 पटना कोटा और 01717 कोटा पटना एक्सप्रेस

-01702 पटना जबलपुर व 01701 जबलपुर पटना एक्सप्रेस

ये भी पढ़ें ...ये है CM और PM बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले PK का अब तक का सफर

-82405 दरभंगा दिल्ली सुविधा स्पेशल: नवंबर तक मंगलवार और शुक्रवार को

-05514 एलटीटी दरभंगा पूजा स्पेशल: 3 नवंबर तक गुरुवार को

-82404 नई दिल्ली बरौनी सुविधा स्पेशल: 29 नवंबर तक मंगलवार व शुक्रवार को

-05528 आनंद बिहार जयनगर पूजा स्पेशल: 2 नवंबर तक

-05513 दरभंगा एलटीटी पूजा स्पेशल: 1 नवंबर तक मंगलवार को

अगले स्लाइड में पढ़ें पटना के लिए स्पेशल ट्रेन ...

पटना और इंदौर के बीच पूजा स्पेशल

-पटना और इंदौर के बीच भी पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा।

-09305 इंदौर-पटना पूजा स्पेशल ट्रेन: इंदौर से 16, 23, 30 अक्टूबर और 06 व 13 नवंबर को

-यह ट्रेन देवास, उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, बैरागढ़, बीना, झांसी, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, वाराणसी स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन सुबह 8.40 बजे मुगलसराय, 10.05 बजे बक्सर, 10.58 बजे आरा, 11.30 बजे दानापुर और 12.35 बजे पटना पहुंचेगी।

-09306 पटना-इंदौर पूजा स्पेशल: 17, 24, 31 अक्टूबर, 07 और14 नवंबर को चलेगी।

ये भी पढ़ें...कांग्रेस में अंंतर्कलह, PK के बाद कैंट MLA रीता बहुगुणा भी कांग्रेस को कह सकती हैं अलविदा



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story