×

INTERNATIONAL TIGER DAY के मौके पर टाइगर किशन ने कुछ यूं करवाया फोटोशूट

By
Published on: 29 July 2017 3:59 PM IST
INTERNATIONAL TIGER DAY के मौके पर टाइगर किशन ने कुछ यूं करवाया फोटोशूट
X

लखनऊ: आज अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस है आज प्रकृति के उस अनमोल तोहफे का दिन है, जिसका घने जंगलों में राज चलता है। बच्चे किताबों में इनकी कहानियां पढ़ते हैं तो वहीं हिंदू धर्म में ये मां दुर्गा का वाहन कहे जाते हैं। जब ये दहाड़ लगाते हैं, तो उसकी गूंज करीब 2 किलोमीटर तक सुनाई देती है।

जंगल का राजा कहलाने वाले टाइगर किसी भी मामले में शेर से पीछे नहीं होते हैं। इनका रुतबा भी जंगल में शेर के बराबर ही होता है। वैसे तो टाइगर की करीब आठ प्रजातियां होती हैं, लेकिन हमारे देश में रॉयल बंगाल टाइगर पाया जाता है।

बता दें की आजकल टाइगर की घटती संख्या वन-विभागों की सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है पर यह काफी हद तक इंसानों की वजह से है। इंसानों ने ही जंगलों को काटकर अपने घर बनाएं है, ऐसे में बेचारे जानवर कहां जाएंगे।

टाइगर को बचाने के लिए इंटरनेशनल टाइगर डे के मौके पर चिड़ियाघर में पेंटिंग और एस्से राइटिंग कम्पटीशन का आयोजन किया गया है।

खैर.. यह बात हो रही थी टाइगर की घटती संख्या के बारे में पर अब बात करते हैं। हम लखनऊ के चिड़ियाघर यानी की वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान में रहने वाले किशन के बारे में।

इंटरनेशनल टाइगर डे के मौके पर NEWZTRACK.COM के फोटोग्राफर ASHUTOSH TRIPATHI जब रॉयल बंगाल टाइगर किशन की तस्वीरें खींचने पहुंचे, तो किशन ने भी तरह-तरह के पोज देकर अपना फोटोशूट करवाया। फोटोज देखकर ऐसा लग रहा था कि मानो टाइगर किशन आज अपना दिन सेलिब्रेट कर रहा हो।

टाइगर के हर फोटो को देखकर ऐसा लग रहा है कि मानो वह फोटोग्राफर से कह रहा हो कि मेरे किसी भी स्टाइल की पिक छूटनी नहीं चाहिए। तभी उसने हर स्टाइल में पोज देकर फोटोशूट करवाया है।

आगे की स्लाइड में देखिए International Tiger Day पर टाइगर के डिफरेंट दिलकश पोजेस

International Tiger Day के मौके पर टाइगर की इस फोटो को देखकर लग रहा है कि मानो वह किसी का इंतजार कर रहा हो। उसकी इस फोटो को देखकर मन में तो यही गाना आता है..”जिसका मुझे है इंतजार..जिसके लिए दिल है बेकरार..वो घड़ी आ गई, आ गई।…

आगे की स्लाइड में देखिए International Tiger Day पर टाइगर के डिफरेंट दिलकश पोजेस

फोटो खिंचवाते समय जब टाइगर ने कैमरे की ओर देखा, तो उसे कुछ शरम सी आ गई। इस पर ऐसा लगा कि वो कुछ यूं गुनगुना रहा होगा “ शरमा गया मैं हाय… घबरा गया मैं हाय।”

आगे की स्लाइड में देखिए International Tiger Day पर टाइगर के डिफरेंट दिलकश पोजेस

इस फोटो में टाइगर जिन हसरतों से अपने सामने वाले बाड़े को देख रहा था, उससे लग रहा है कि मानों वह बाघिन इप्शिता का इंतजार कर रहा हो। ऐसे में उसके लिए यह गाना काफी सूट करेगा..”मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू… बीती जाए जिंदगानी कब आएगी तू…चली आ.. तू चली आ।”

आगे की स्लाइड में देखिए International Tiger Day पर टाइगर के डिफरेंट दिलकश पोजेस

इस फोटो को देखकर लगता है कि मानों टाइगर किशन के सामने बाघिन इप्शिता आ गई हो और उसे देखकर टाइगर किशन का मुंह खुला का खुला रह गया हो। वह मन ही मन में गा रहा हो ” क्या खूब लगती हो..बड़ी सुंदर दिखती हो”

आगे की स्लाइड में देखिए International Tiger Day पर टाइगर के डिफरेंट दिलकश पोजेस

इस फोटो में लग रहा कि जंगल के राजा राउंड पर निकले हैं और कोई और दुश्मन दिख गया हो। उनके इस गुस्से वाले पोज को देखकर पर उन्हें शायद यही गाना याद आ रहा है”आ देखें जरा, किस्में कितना है दम।”

आगे की स्लाइड में देखिए International Tiger Day पर टाइगर के डिफरेंट दिलकश पोजेस

फोटोशूट ख़त्म होने के बाद जंगल के राजा टाइगर किशन जरा लड़कियों की अदाएं देने लगे, तो उन्हें भी कैद कर ही लिया गया।

Next Story