TRENDING TAGS :
53,000 से 79,000: ये हो सकती है भारत में आईफोन-7 की कीमत
कैलिफोर्नियाः टेक कंपनी एप्पल अगले सात सितंबर को आईफोन-7 लॉन्च करने जा रही है। इससे पहले ही इससे जुड़ी जानकारियां लीक हो रही हैं। पहले बताया गया था कि फोन का एक वैरियंट सिंगल मेन कैमरे और दूसरा दो मेन कैमरे वाला होगा। अब इस फोन की कीमत भी लीक हो गई है। भारत में ये फोन अक्टूबर में आने के आसार हैं। उससे पहले बताया जा रहा है कि इसके 6 वैरियंट की कीमत 53 हजार से 79 हजार के बीच होगी।
क्या हो सकती है कीमत?
आईफोन के 6 वैरियंट बाजार में आने की बात कही जा रही है। इनमें सिंगल और डबल कैमरे वाले वैरियंट होने की खबर लीक हुई थी। फोन 32 से 256 जीबी इंटरनल मेमोरी के साथ मिलने की जानकारी सामने आई है। इस हिसाब से 32 जीबी की कीमत सबसे कम 53,150 रुपए, 128 जीबी की कीमत 61 हजार रुपए, 256 जीबी की कीमत 71 हजार रुपए, 32 जीबी आईफोन-7 प्लस की कीमत 61 हजार, 128 जीबी की कीमत 69 हजार रुपए और 256 जीबी की कीमत 79 हजार रुपए होने की जानकारी लीक हुई है।
क्या होगा खास?
आईफोन-7 के बारे में कहा जा रहा है कि ये पहले सभी मॉडल के मुकाबले पतला होगा। रैम 3 जीबी तक होगी। ज्यादा वॉटर रेजिस्टेंट भी होगा। बताया जा रहा है कि आईफोन-7 को एप्पल 16 सितंबर को अमेरिकी मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध करा देगी। आईफोन-7 में दो कैमरों का जिक्र है, लेकिन ये सिर्फ आईफोन-7 प्लस मॉडल में मिलेगा। इसमें ऑडियो जैक न होने और स्मार्ट कनेक्टर होने की बात भी है। हालांकि, लीक हुई जानकारी कितनी सही है, ये 7 सितंबर को लॉन्चिंग पर ही पता चलेगा।