×

जियो सिम है रंगों का खेल,जाने कौन सा कलर होगा आपके लिए बेस्ट च्वॉइस

मार्केट में जियो सिम के दो कलर अवेलेबल है। ब्लू और ऑरेंज।कई कस्टमर्स ने शिकायत की है की ब्लू सिम में एक्टिवेशन की बहुत दिक्कत होती है।जिन-जिन के पास ब्लू सिम है उन्होंने बताया की उनके सिम को एक्टिवेट होने में लगभग 2 हफ्ते लग जाते है ,वहीँ ऑरेंज सिम ज़्यादा से ज़्यादा 2 घंटे में एक्टिवेट हो जाता है.

priyankajoshi
Published on: 19 Oct 2016 1:34 PM IST
जियो सिम है रंगों का खेल,जाने कौन सा कलर होगा आपके लिए बेस्ट च्वॉइस
X

रिलायंस जियो के ऑफीशियल लांच से लेकर अबतक लगभग एक करोड़ 6 लाख लोग इसकी 4G स्पीड एन्जॉय कर चुके हैं.हर कोई रिलायंस जियो के वेलकम ऑफर का फायदा उठाना चाहता है ,मगर जियो सिम को लेकर कई कस्टमर्स ने कुछ शिकायतें की हैं.यूज़र्स से लगातार कम्प्लेंट्स आ रही है एक्टिवेशन प्रॉब्लम की.मार्केट में जियो सिम के दो कलर उपलब्ध हैं.एक ब्लू और एक ऑरेंज।मगर दोनों में ख़ासा फ़र्क़ बताया जा रहा है।अगर आप भी जियो सिम खरीदने की फ़िराक में हैं ,तो इस बात का ज़रूर ध्यान दें।

आगे की स्लाइड में पढ़ें कौन से कलर का सिम होगा बेहतर ...

ब्लू या ऑरेंज,कौन सा है बेटर ?

मार्केट में जियो सिम के दो कलर अवेलेबल है। ब्लू और ऑरेंज।कई कस्टमर्स ने शिकायत की है की ब्लू सिम में एक्टिवेशन की बहुत दिक्कत होती है।जिन-जिन के पास ब्लू सिम है उन्होंने बताया की उनके सिम को एक्टिवेट होने में लगभग 2 हफ्ते लग जाते है ,वहीँ ऑरेंज सिम ज़्यादा से ज़्यादा 2 घंटे में एक्टिवेट हो जाता है.लखनऊ पीजीआई इलाके में स्थित एक मोबाईल स्टोर के मेनेजर शिव ने बताया की दोनों कलर के सिम में काफी फ़र्क़ है। हालांकि आउट ऑफ़ स्टॉक होने के चलते अब ऑरेंज सिम मार्केट में नहीं मिलेगा मगर ब्लू की कंपैरिजन में ऑरेंज सिम ज़्यादा बेहतर है और इसमें एक्टिवेशन भी जल्दी हो जाता है।

कस्टमर के लिए ब्लू और एम्प्लॉई के लिए बनाई गई थी ऑरेंज सिम

रिलायंस जियो की ऑरेंज सिम सिर्फ टेस्टिंग के पर्पस से ख़ास तौर पर एम्प्लॉयी के लिए बनाई गई थी।और कस्टमर्स के लिए ब्लू सिम बनाई गई थी।हालांकि बाद में ऑरेंज सिम को भी मार्केट में आम जनता के लिए भेजा गया जिससे वो भी ऑरेंज सिम यूज़ कर सकें।अब ग्राहकों की लगातार शिकायत आ रही है की भारी मात्रा में बिकी ब्लू सिम एक्टिवेशन के मामले में बहुत ही पीछे है.इसको एक्टिवेट होने में हफ्ते लग जाते है ,वहीँ ऑरेंज सिम यूज़र्स ने बताया की सिम को एक्टिवेट होने में २ घण्टे से ज़्यादा नहीं लगते।

ऑरेंज सिम में है प्री-प्रोग्राम्ड नंबर

खासतौर पर एम्प्लोयी के लिए बनाया जियो का ऑरेंज सिम एक्टिवेशन के मामले में ब्लू सिम से कही बेहतर है। उसमे प्री-प्रोग्राम्ड नंबर है कस्टमर्स अपने मर्ज़ी के हिसाब से कोई एक नंबर चुन सकते हैं।वहीँ दूसरी तरफ ब्लू सिम में ऐसा कुछ नही हैं।और इसमें यूजर अपने मर्ज़ी का नंबर भी नहीं चुन सकता। मार्केर्ट में ऑरेंज सिम के स्टॉक में कमी के चलते अब लोगों के बीच ब्लू सिम ही बिक रहा है ,और उसकी एक्टिवेशन प्रॉब्लम की वजह से लगतार शिकायतें आ रही हैं।

दोनों की रजिस्ट्रेशन में भी है फ़र्क़

ब्लू सिम लेने के लिए कस्टमर को अपनी फुल प्रूफ आईडी और फोटो की ज़रूरत होती है।वहीँ ऑरेंज सिम लेने का प्रोसेस थोड़ा अलग है.उसके लिए कस्टमर को आधार कार्ड नो. देना होगा साथ ही फिंगरप्रिंट्स की भी ज़रूरत होगी।

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story