×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

वास्तु:चिड़चिड़े व गुस्सा से बचने के लिए घर के इस दिशा में ना रखें ये सामान

suman
Published on: 11 Dec 2017 7:12 AM IST
वास्तु:चिड़चिड़े व गुस्सा से बचने के लिए घर के इस दिशा में ना रखें ये सामान
X

जयपुर: वास्तु के अनुसार घर की पूर्व दिशा को अहम स्थान माना गया है। कहा जाता है कि इसमें वायु तत्व होता है जिसका सीधा रिश्ता आपके व्यवहार और आपके घर की खुशियों से होता है। अगर इस दिशा में कुछ भी गलत रखा तो इसका सीधा असर परिवार के सदस्यों की सेहत और उनके स्वभाव पर पड़ता है। एक तरह से जीवन की खुशियों में कमी आती है और घर में तनाव का माहौल हो जाता है। वास्तु के अनुसार हमें जानना चाहिए कि घर की उत्तर दिशा में हमें क्या रखना चाहिए और क्या नहीं। जिससे घर में हमेशा खुशियों का वास हो।

य़ह भी पढ़ें....किसी राशि को मिलेगी खुशी, किसका मन रहेगा उदास,पढ़ें 10 दिसंबर राशिफल

*अगर घर की पूर्व दिशा में कबाड़ या घर का बेकार पड़ा सामान रखते हैं तो कहा जाता है कि इसका सीधा प्रभाव आपके परिवार के सदस्यों पर पड़ता है। यह भी कहा जाता है कि इससे परिवार के सदस्य चिड़चिड़े और गुस्सैल प्रकृति के हो जाते। इसलिए इस दिशा में घर में कबाड़ नहीं रखना चाहिए। जहां तक हो सके इस दिशा को साफ-सुथरा रखना चाहिए।

*इसके अलावा कहा जाता है कि इस दिशा में पर्याप्त हवा का भी बंदोबस्त रखना चाहिए।



\
suman

suman

Next Story