×

VIDEO: गर्लगैंग ने बनाया अमृता का बर्थडे यादगार, कटवाया उससे एडल्ट केक

suman
Published on: 31 Jan 2018 2:29 PM IST
VIDEO: गर्लगैंग ने बनाया अमृता का बर्थडे यादगार, कटवाया उससे एडल्ट केक
X

मुंबई: अमृता अरोड़ा 31 जनवरी को 40 साल की हो गई। बर्थडे सेलिब्रेशन शुरू हो चुका है। अमृता का ये बर्थडे खास बनाने के लिए उनकी दोस्त करीना कपूर, करिश्मा कपूर और मलाइका सहित पूरी गर्लगैंग गोवा पहुंच चुकी है। सोशल मीडिया पर इन सभी सितारों ने अपनी तस्वीरें शेयर की हैं।

इस पार्टी की थीम बोहो चिक (boho-chic) है और करीना सहित सभी एक्ट्रेस उसी थीम को ध्यान में रखते हुए इस पार्टी के लिए तैयार हुई हैं। इनका ऐसा अवतार कम ही देखने को मिलता है। ये एकदम एडल्ट पार्टी थी और कम से कम अमृता का जन्मदिन का केक ऐसा था जिसे काटने में वो खुद हिचकिचा गईं। लेकिन थोड़ी देर बाद उन्होंने सबके उकसाने पर उसी अंदाज़ में केक काटा, जिस अंदाज़ में सबको चाहिए था।

इस पार्टी में जहां करीना अपने हॉट अंदाज से सभी को मात देती नज़र आ रही हैं तो वहीं मलाइका भी गजब़ ढाह रही हैं।करिश्मा कपूर ने इस खास मौके पर गोल्ड और ब्लैक कलर का गाउन पहना जिसमें वो काफी ग्लैमरस नज़र आ रही हैं।

suman

suman

Next Story