×

करीना कपूर ने एक बार फिर दुल्हन बनकर अपने लुक से दोहा में ढाया कहर

suman
Published on: 18 Jan 2018 2:17 PM IST
करीना कपूर ने एक बार फिर दुल्हन बनकर अपने लुक से दोहा में ढाया कहर
X

मुंबई: करीना कपूर खान बहुत कम ही एंथिक लुक में नजर आती है लेकिन जब भी यह लुक अपनाती है तो गजब ढाहती है। हाल ही में करीना की म्यूटिड न्यूट्रल शेड्स लहंगा पहने नजर आई। इस लहंगे में करीना की खूबसूरती देखते ही नजर आ रही है। करीना दोहा में डिजाइनर विक्रम फडनीस के लिए रनवे पर बेहद हॉट लगी। डिजाइनर विक्रम फडनीस ने शेयर की है। उन्होंने वहां रैपवॉक की।

ऐसे लहंगे की खासियत होती है कि इसमें कई शेड्स होते हैं जैसे एवोरी, बेज, व्हाइट और क्रीम रंग शामिल होते हैं। करीना ने मां बनने के बाद से अपने बॉडी को काफी मेंटेन किया, इस लहंगे में करीना एकदम स्लिम दिख रही है इससे पहले भी अपनी फैशन स्टाइल के लिए काफी मशहूर करीना की दो और फोटो भी वोग इंडिया के इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी।



suman

suman

Next Story