TRENDING TAGS :
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं ये PHOTOS, केजरीवाल करवा चौथ पर ऐसे तोड़ेंगे अपना व्रत
लखनऊ: चांद के निकलने का इंतजार वैसे कोई करे या ना करें, लेकिन एक दिन ऐसा आता है, जिस दिन उसका दीदार करने की बेताबी बढ़ जाती है। यह दिन होता है करवा चौथ का। पत्नियां जहां बादलों के बीच चांद को ढूंढ़ती नजर आती हैं, वहीं पति भी ऑफिस का काम जल्दी खत्म कर घर पहुंचने की रेस में शामिल हो जाते हैं। त्योहार चाहे कोई भी हो, लेकिन सोशल मीडिया इस पर चुटकी लेना नहीं भूलता है। इस करवा चौथ पर भी सोशल मीडिया में कुछ ऐसे फोटोज और ट्वीट्स वायरल हो रहे हैं, जिन्हें देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाए। सर्जिकल स्ट्राइक पर दिए गए बयान के बाद जहां लोग केजरीवाल का मजाक उड़ाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं, वहीं मर्द कैसे मनाए करवा चौथ यह भी बताया जा रहा है।
आगे की स्लाइड्स में देखिए, करवा चौथ पर हंसाने वाली कुछ और फोटोज...
�
Next Story