क्या आपको पता है सोने से जुड़ी बातें, सिरहाने रखते हैं पानी तो सेहत की होगी हानि

suman
Published on: 23 Sep 2016 6:51 AM GMT
क्या आपको पता है सोने से जुड़ी बातें, सिरहाने रखते हैं पानी तो सेहत की होगी हानि
X

sleep

लखनऊ: जीवन में नियमों का होना बहुत जरूरी है। चाहे वो नियम अपने लिए हो या दूसरों के, सबके लिए मायने रखता है। सोने, उठने, बैठने तक के नियम हमारे धर्म ग्रंथों में बताए गए है। इनका पालन कर हम सात्विक जीवन जी सकते हैं। इन्ही में से एक है सोते समय पास में समान रखने के नियम। धार्मिक ग्रंथों में बताए गए है कि सोते समय सिरहाने कौन-कौन सा सामान नहीं रखना चाहिए। आज विज्ञान भी इन ग्रंथों में छपी बातों को मानने लगा है। वास्तुशास्त्र के अनुसार इंसान को रात को सोते समय अपने सिर के पास यानि कि सिरहाने के सामने कुछ चीजों को नहीं रखना चाहिए। क्योंकि इन चीजों से सीधा आपको धन हानि के अलावा सेहत और परिवार पर भी नेगेटिव प्रभाव पड़ता है।

जानते हैं वे कौन सी चीजें हैं जिन्हें रात को सिरहाने के सामने नहीं रखना चाहिए....

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें सिरहाने पानी रखने से क्या हानि होती....

water

पानी

सोते समय पानी को कभी भी सिर के सामने नहीं रखना चाहिए। इससे चंद्रमा आपकी सेहत और दिमाग पर असर डालता है। जिससे इंसान मनोरोगी बन सकता है।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें सिरहाने मैग्जीन रखने से क्या हानि होती....

paper

मैगजीन

वास्तुशास्त्र के अनुसार इंसान को अपने तकिये के नीचे अखबार और मैगजीन जैसी चीजों को भी नहीं रखना चाहिए। इन चीजों को रखने से इंसान का जीवन प्रभावित होता है।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें जूते-चप्पल रखने से क्या हानि होती....

news-sleep

जूते-चप्पल

सिरहाने ना रखें जूते-चप्पल, इससे होगी घर-परिवार में धन हानि। आप जिस बेड पर सोते हैं उसके नीचे या सिरहाने के सामने जूते और चप्पल नहीं रखने चाहिए। इससे सेहत और धन दोनों की हानि होती है।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें सिरहाने पर्स रखने से क्या हानि होती....

purse

पर्स

कभी अपने सिरहाने पर पर्स या बटुए को नहीं रखना चाहिए। यह आपके बेवजह के खर्चें की वजह बनता है।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें सिरहाने मोबाइल या कोई भी यंत्र रखने से क्या हानि होती....

mobile

कोई भी यंत्र

कोई भी यंत्र किसी भी तरह का हो सकता है जैसे घड़ी या मोबाइल फोन आदि को भी सिरहाने पर नहीं रखना चाहिए।

suman

suman

Next Story