×

इमरान हाशमी ने भी नहीं किया होगा ऐसा प्यार, जैसा KISS DAY पर बेजुबान पंछियों ने किया है इजहार

By
Published on: 13 Feb 2017 1:50 PM IST
इमरान हाशमी ने भी नहीं किया होगा ऐसा प्यार, जैसा KISS DAY पर बेजुबान पंछियों ने किया है इजहार
X

kiss day special

लखनऊ: 'होंठों से छू लो तुम, मेरा गीत अमर कर दो' शायद यह वही गाना है, जो हर प्यार करने वाला अपने साथी के लिए गुनगुना रहा है। कहते हैं कि कुछ कहे बिना ही अपना प्यार जताने का 'किस' से बेहतर तरीका नहीं है। आज वैलेंटाइन वीक का छठा दिन है और प्यार के पंछी इसे 'किस डे' के रूप में मनाते हैं।

प्यार का महीना फ़रवरी चल रहा है चारों और फिजाओं में प्यार घुला है। जिसे देखो, वही आशिक बना घूम रहा है। दो दिलों को जोड़ने का काम 'किस' बखूबी करता है। आपने अक्सर प्रेमी जोड़ों को तो किस करते देखा होगा, पर पिंजरों में कैद बेजुबानों को अपने प्यार का इजहार करते हुए शायद ही देखा होगा। इंसानों के लिए जैसे 'किस डे' स्पेशल होता है, वैसा ही कुछ स्पेशल बेजुबान पशु-पक्षियों के लिए भी होता है अब जब प्यार फिजाओं में ही घुला है, तो भला इन बेजुबानों पर क्यों न चढ़े? किस डे पर जब Newstrack.com के रिपोर्टर जू पहुंचे, तो उन्होंने इन पशु-पक्षियों के प्यार को अपने कैमरे में बड़ी ही ख़ूबसूरती से कैद किया। इनकी मासूम अठखेलियां आपका दिल जीत लेंगी।

सबसे ज्यादा ख़ास बात तो यह है कि अगर आपने अब तक किसी से प्यार का इजहार नहीं किया है, तो इन बेजुबानों के इजहार-ए-इश्क के तरीके यह भी सिखा देंगे।

आगे की स्लाइड में देखिए बेजुबानों का दिल जीत लेने वाला किस-ए-इश्क इजहार

kiss day special

इन दोनों क्यूट चिम्पैजी का क्यूट किस देखकर तो दिल में एक ही गाना याद आता है "चुम्मा चुम्मा दे दे.... चुम्मा चुम्मा दे दे"

आगे की स्लाइड में देखिए बेजुबानों का दिल जीत लेने वाला किस-ए-इश्क इजहार

किस डे

प्यार के रंग में रंगे इस जोड़े को देखकर तो खुद इमरान हाशमी भी शरमा जाएं। इसे देखकर दिल में 'भीगे होंठ तेरे, प्यासा दिल मेरा" याद आता है।

आगे की स्लाइड में देखिए किस डे पर बेजुबान पक्षियों के किस की दिलकश तस्वीरें

किस डे

इस तस्वीर को देखकर राज बब्बर के फंसा गाने 'होठों से छू लो तुम, मेरा गीत अमर कर दो" की याद आ जाती है।

आगे की स्लाइड में देखिए किस डे पर बेजुबान पक्षियों के किस की दिलकश तस्वीरें

किस डे

इस फोटो में ये बेजुबान पंछी एक-दूसरे से कह रहे हैं कि 'लबों को लबों पे सजाओ... क्या हो तुम मुझे अब बताओ। ...."

आगे की स्लाइड में देखिए किस डे पर बेजुबान पक्षियों के किस की दिलकश तस्वीरें

kiss day

ये जोड़ा देखकर नाना पाटेकर, अनिल कपूर और मलाइका अरोड़ा का गाना 'होंठ रसीले..तेरे होंठ रसीले.. दिल करता है कि ये रस पी ले" याद आता है।

आगे की स्लाइड में देखिए किस डे पर बेजुबान पक्षियों के किस की दिलकश तस्वीरें

किस डे

इस गाने में एक शाहरुख़ खान और एक काजोल की तरह शरमा रहे हैं। मानों नशे में धुत्त दोनों एक-दूसरे से कह रहे हैं कि "ज़रा सा झूम लूं मैं.. अरे ना रे ना रे ना... ज़रा सा घूम लूं मैं...अरे ना रे ना रे ना... आ तुझे चूम लूं मैं...अरे ना रे ना बाबा ना।"

आगे की स्लाइड में देखिए किस डे पर बेजुबान पक्षियों के किस की दिलकश तस्वीरें

किस डे

आगे की स्लाइड में देखिए किस डे पर बेजुबान पक्षियों के किस की दिलकश तस्वीरें

किस डे

आगे की स्लाइड में देखिए किस डे पर बेजुबान पक्षियों के किस की दिलकश तस्वीरें

आगे की स्लाइड में देखिए किस डे पर बेजुबान पक्षियों के किस की दिलकश तस्वीरें

किस डे



Next Story