×

ASTRO: सूखी लाल मिर्च के 21 दानों का कमाल, जानकर आप भी हो जाएंगे खुशहाल

suman
Published on: 4 Jun 2018 11:10 AM IST
ASTRO: सूखी लाल मिर्च के 21 दानों का कमाल, जानकर आप भी हो जाएंगे खुशहाल
X

जयपुर:सूखी लाल मिर्च की किचन में खास जगह होती है। इसके होने या नहीं होने से सब्जी का स्वाद अच्छा और खराब हो सकता है। मगर क्या जानते हैं कि इसके कुछ ऐसे उपाय भी हैं जो आपके जीवन में तरक्की के रास्ते खोल सकते हैं। इन उपायों से आपके बिगड़े काम भी बन सकते हैं। तो जानते हैं इन बेहद खास उपायों के बारे में...

*घर में दिन दूनी रात चौगुनी बरक्कत चाहते हैं तो 7 साबुत सूखी लाल मिर्च को एक रुमाल में बांधकर वहां रख दीजिए जहां आप अपने पैसे रखते हैं। धन हानि रुक जाएगी और घर में बरक्कत होने लगेगी।

4जून:फिटनेस पर ध्यान देने के लिए अच्छा दिन, जानिए और भी बहुत कुछ, राशिफल

*काम में बाधा आ रही है तो एक लाल मिर्च के 21 दाने लेकर उन्हें एक लोटे या जग में पानी भरकर डाल दें। अब इस पानी को अपने ऊपर से सात बार उतार कर या घर के बाहर सड़क पर फेंक दें।

*अगर आपकी तबियत अक्सर खराब रहती है तो एक कपड़े में पांच सूखी लाल मिर्च बांधकर अपने बिस्तर के नीचे रखें। ऐसा करने से आप हमेशा सेहतमंद रहेंगे।

*लाल मिर्च से नजर भी उतारी जाती है। इसके लिए लाल मिर्च लें और इससे नजर उतारें। नजर उतारने के बाद मिर्च को जलते हुए चूल्हे पर रखकर जला दें।



suman

suman

Next Story