TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

राशिफल: विद्यार्थियों का लगेगा पढ़ाई में मन या रहेंगे खेल में मग्न

Newstrack
Published on: 12 July 2016 4:43 PM IST
राशिफल: विद्यार्थियों का लगेगा पढ़ाई में मन या रहेंगे खेल में मग्न
X

[nextpage title="next" ]

sumanq

पं.सागरजी महाराज पं.सागरजी महाराज

लखनऊ: कुछ राशिवालों के लिए गलत दलीलबाजी और वाद-विवाद तथा संघर्ष का सामना होगा। कोर्ट-कचहरी के मामले में सावधानी रखने की गुरुदेव की सलाह है।थकान और आलस के कारण स्फूर्ति का अभाव रहेगा। कुछ के मन में गहरी चिंताएं सताया करेगी। नौकरी-व्यवसाय में अवरोध खड़े होंगे। पं. सागरजी महाराज के अनुसार पढ़े बुधवार का राशिफल।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें मेष राशि के बारे में

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

images (2)

मेष : आज आप बहुत भावनाशील रहेंगे, इसलिए किसी के बोलने से आपकी भावनाओं को ठेस पहुंचेगी। माताजी के स्वास्थ्य की चिंता सताएगी। स्थावर मिल्कियत के मामले में कोई निर्णय लेना ठीक नहीं है।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें वृष राशि के बारे में

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

images (1)

वृषभ : गुरुदेव की कृपा से आप तन और मन से स्वस्थ और प्रफुल्लित रहेंगे। परिजनों के साथ घर के प्रश्नों के सम्बंध में चर्चा करेंगे। मित्रों के साथ प्रवास का आयोजन करेंगे। आर्थिक मामलों पर अधिक ध्यान देंगे, आपको हरेक कार्य में सफलता मिलेगी।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें मिथुन राशि के बारे में

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

download

मिथुन :गुरुदेव कहते हैं कि थोड़े विलंब या अवरोध के बाद निर्धारित रूप से कार्य पूरा कर सकेंगे। आर्थिक आयोजन सफल कर सकेंगे। मिष्ठान्न भोजन प्राप्त होगा। विद्यार्थियों के अध्ययन के लिए मध्यम दिन है

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें कर्क राशि के बारे में

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

download (1)

कर्क : गुरुदेव कहते हैं कि आज भावनाओं के प्रवाह में सराबोर रहेंगे और कुटुंबजन, मित्र तथा सगे-सम्बंधी उसमें सहभागी बनेंगे। भेंट-सौगात की प्राप्ति होगी। स्वादिष्ट भोजन करने और बाहर घूमने जाने का आयोजन होगा।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें सिंह राशि के बारे में

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

simhaसिंह : आज अत्यधिक चिंता और भावनाओं के कारण वैसे शारीरिक और मानसिक रूप से व्यग्रता और अस्वस्थता अनुभव करेंगे। गलत दलीलबाजी और वाद-विवाद तथा संघर्ष खड़ा करेगी। कोर्ट-कचहरी के मामले में सावधानी रखने की गुरुदेव की सलाह है।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें कन्या राशि के बारे में

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

images-4

कन्या : गुरुदेव बताते हैं कि आज बहुविधि लाभ का दिन है। व्यापार-धंधे में विकास के साथ-साथ आय भी बढ़ेगी। नौकरी पेशावालों को लाभ का अवसर मिलेगा। वैवाहिक जीवन में सुख-संतोष की अनुभूति होगी।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें तुला राशि के बारे में

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

images

तुला : परिवार में आनंद और उत्साह का वातावरण रहेगा। ऑफिस और नौकरी में आय वृद्धि, पदोन्नति के लिए संयोग निर्मित होंगे। माताजी की तरफ से लाभ होगा। गृह सजावट का कार्य हाथ में लेंगे। ऑफिस में उच्च पदाधिकारियों द्वारा काम की सराहना होगी।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें वृश्चिक राशि के बारे में

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

images

वृश्चिक : आज हर विषय के नकारात्मक पहलुओं का अनुभव होगा। थकान और आलस के कारण स्फूर्ति का अभाव रहेगा। मन में गहरी चिंताएं सताया करेगी। नौकरी-व्यवसाय में अवरोध खड़े होंगे।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें धनु राशि के बारे में

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

dhanuधनु : गुरुदेव बताते हैं कि आज आपको वाणी और क्रोध पर नियंत्रण रखना पड़ेगा, अन्यथा अनर्थ हो सकता है। सर्दी और कफ के कारण आपका स्वास्थ्य खराब होगा। मानसिक व्यग्रता का अनुभव करेंगे।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें मकर राशि के बारे में

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

makar

मकर : विचार, व्यवहार में भावुकता विशेष मात्रा में रहेगी। फिर भी आप परिवारजनों औऱ मित्रों के साथ खुशीपूर्वक अपना दिन व्यतीत करेंगे। तन-मन में स्फूर्ति और प्रसन्नता रहेगी। व्यवसाय में वृद्धि होगी। दलाली, व्याज, कमिशन द्वारा आपकी आय में वृद्धि होगी।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें कुंभ राशि के बारे में

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

kumbh

कुंभ: आज किए गए कार्य में आपको यश, कीर्ति और सफलता मिलेगी, ऐसा गुरुदेव कहते हैं। परिवार में मेल-जोल बना रहेगा। शारीरिक और मानसिक स्वस्थता बनी रहेगी। आपके विचार और व्यवहार में भावुकता अधिक रहेगी।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें मीन राशि के बारे में

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

meen

मीन : कल्पना के लोक में विचारणा करना पसंद करेंगे। साहित्य लेखन में आपकी सृजनात्मकता प्रकट कर सकेंगे। विद्यार्थियों के लिए अच्छा दिन है।

[/nextpage]



\
Newstrack

Newstrack

Next Story